Ad
जब हम अपने हातों से करियर बर्बाद करने की बात करें तो वहां पर क्रिस बैन्वा का नाम तो आएगा ही। दर्शकों ने उ के "रेबिड वॉल्वरिन" के किरदार को बहुत पसंद किया। दर्शकों को आज भी वो लम्हा याद हैं जहाँ रैसलमेनिया 20 में जब एड्डी और क्रिस बैन्वा ने मिलकर क्रिस बैन्वा के जीत का जश्न मनाया। लेकिन बैन्वा का नाम हटा दिया गया है और कभी भी उनका जिक्र नहीं किया जाता। 22 जून 2007 को क्रिस बैन्वा ने अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी और खुद को फांसी लगा दी। बाद में पता चला की क्रिस बैन्वा डिप्रेशन के शिकार थे और सर में गहरी चोट लगी थी। क्रिस बैन्वा की चूक ने उनकी पूरी कमाई हुई विरासत को मिटा दी। स्टारडम की ऊंचाई से शायद ही कोई इतने नीचे गिरा हो। लेखक: अर्चित माथुर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor