Ad
हैकसॉ लीजेंड हैं, वें 1988 में रॉयल रम्बल के पहले विजेता है और हाल ऑफ़ फेम के भी सदस्य हैं। वें देश भक्त के किरदार में लोकप्रिय हुए जिसके बाद आज भी दर्शक USA के नारे लगाते हैं। मरिजुना ऑफ कोकेन रखने के जुर्म में WWF ने 1987 में उन्हें और आयरन शेख को निलंबित कर दिया था। दुग्गन को शर्तिया बेल मिली तो वहीँ शेख पर साल भर तक निगरानी रखी गयी। हालांकि दुग्गन ने वापसी की लेकिन वें कभी भी पहले जैसे नहीं बन पाए। ये घटना उनके करियर में हमेशा काले धब्बे की तरह बनी रहेगी।
Edited by Staff Editor