Ad
जेफ़ हार्डी उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं जिन्हें कंपनी टॉप स्टार बनाना चाहती थी। उन्हें मिली पुश के कराण वें तीन बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने और टेकर के साथ फिउद किया। साल 2003 में ड्रग के सेवन के कारण उन्होंने कंपनी छोड़नी पड़ी और पुनर्वास के लिए तैयार नहीं हुए। कई प्रमोशन से गुजरने के बाद वें 2006 में वापस WWE में आएं लेकिन फिर उन्ही कारणों से उन्हें कंपनी छोड़नी पड़ी।
Edited by Staff Editor