Ad
रेजर रेमॉन एक स्टार थे। वें ऐसे स्टार थे जिनमें कामयाब होने की पूरी बात थी। लेकिन शराब की उनकी लत में ऐसा होने नहीं दिया। स्कॉट हॉल ही एक विशेष रैसलर थे और दुनिया के कई प्रोमोशन्स में उन्होंने कामयाबी हासिल की। लेकिन ड्रग और शराब की लत से उनका करियर बर्बाद किया और उनकी शादी टूटी। इसके चलते बाद में उन्हें स्ट्रेस डिसऑर्डर भी हुआ। 2013 में DDP ने उन्हें आपने साथ लिया और उन्हें सुधारने की कोशिश में लग गए, इसके साथ उनके हिप सर्जरी के लिए दान भी इकठा किये। उनके करियर की एक अच्छी बात ये है की उन्हें हॉल ऑफ़ फेम 2014 ने शामिल किया गया।
Edited by Staff Editor