10 सुपरस्टार जिन्होंने WWE में दोबारा वापस जाने से मना कर दिया

1-1490689712-800

वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट प्रोफशनल रैसलिंग बिजनेस का एक बड़ा आधार है, जहां पर हर प्रो-रैसलिंग फैंस यहां बड़ी चीजे होने का सपना देखते है और साथ ही रैसलर इसमें अपना करियर बनाने की कोशिश करते है। इसकी स्थापना के बाद WWE ने दूसरो के लिए प्रो-रैसलिंग बिजनेस को कमीशन से बाहर रखा है। हालांकि किसी भी बड़े संगठन की तरह WWE को अपने सदस्य खोने पड़े है। कई रैसलर ऐसे है जो WWE में एक समय टॉप पर थे, लेकिन एक बार कंपनी छोड़ने के बाद इसमें वापसी करने से मना कर दिया। आज हम 10 ऐसे सुपरस्टार के बारें में बात करेंगे, जिन्होंने WWE में वापसी करने से मना कर दिया।

Ad

सीएम पंक

WWE के सबसे प्रतिभाली सुपरस्टार होने के बावजूद सीएम ने कसम खाई की वह स्क्वायर सर्कल में वापस नहीं जाएंगे। सीएम पंक को कभी भी मेन इवेंट पुश नहीं मिला जिससे उनका करियर ऊपर उठ सकता था।

इसके साथ पंक ने यह घोषणा की थी कि WWE के डॉक्टर उनकी चोट पर ध्यान नहीं दे रहे है और एमआरएसए संक्रमण से पीड़ित होने के बाद उन्हें रैसलिंग के लिए मजबूर किया गया था। इसके बाद पंक को उनकी शादी के दिन WWE से निकाल दिया गया था, और इसके बाद पंक ने WWE में वापस न आने की शपथ ली।

मि. कैनेडी

2-1490689736-800 (1)

एक शानदार परफॉर्मर और व्यक्तिगत रुप से सबके पसंदीदा कैनेडी के लिए के लिए चीजे कभी सही नहीं रही। उनकी रिंग में क्षमता अद्भुत थी, उनके पास करिजमा था। वह विंस मैकमैहन के पंसदीदी रैसलर न होने के बावजूद खुद को एक मेन इवेंट स्टार के रुप में आगे बढ़ रहे थे, लेकिन एक ब्रास के साथ एक खतरनाक ब्रश उनके पतन का कारण बना। कैनेडी का दावा है कि रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना उनके साथ विशेष रूप से खुश नहीं थे और साथ ही दावा करते थे कि वे रिंग में 'लापरवाह' थे। कैनेडी को WWE से अपना बैग पैक करने और TNA में अपना करियर बनाने के लिए मजबूर किया गया था, लेकिन इसके बाद वह ड्रग टेस्ट में फेल हो गए और जिसके बाद कंपनी से उन्हें निकाल दिया।

गेल किम

3-1490689753-800

गेल किम एक ऐसी सुपरस्टार थी जिन्होेंने वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट में तुरंत सफलता प्राप्त की, जब उन्होंनें अपने डैब्यू मैच में विमेंस चैंपियनशिप का दावा पेश किया। इसके बाद वह 2 साल तक एक असहज स्तर पर पहुंच गई। इसके बाद किम को आगे बढ़ने के लिए TNA में अवसर तलाशने की जरुरत पड़ी। इसके बाद WWE ने किम को 2008 में फिर से रखा लेकिन इसके साथ ही किम को रॉ के लाइव एपिसो़ड पर चलने के लिए मजबूर किया गया। जिस रात उन्होंने यहां से बाहर जाने का फैसला किया उस रात उनका एक बैटल रॉयल मैच हुआ, जो एक मिनट से भी कम समय का था। गेल अब TNA हॉल ऑफ फेम में है।

चायना

4-1490689773-800

चायना का कंंपनी के साथ रिश्ता कुछ खास नहीं था। चायना ने विमेंस रैस्लिंग की सभी बाधाओं को तोड़ डाला। भले ही कुछ समय के लिए वे पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही और ये बताया की महिलाएं ज्यादा पीछे नहीं है। साल 1999 में वें पहली महिला बनी जिन्होंने रॉयल रुम्बल में एंट्री की। चायना WWE में एक मात्र ऐसी रेसलर थीं, जिन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। स्टैफनी के आने के पहले चायना का रिश्ता ट्रिपल एच के साथ था, लेकिन उनके साथ रिश्ता टूटने के बाद उन्हें हॉल ऑफ़ फेम में जगह नहीं दी गयी। चायना की पिछले साल मौत हो गई थी।

जेफ जेरेट

5-1490689791-800

जेफ जैरट एक विशिष्ट व्यक्तित्व के साथ एक स्टार परफॉर्मर भी थे। उन्होंने वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट में काफी नाम कमाया। WWE में अपने अनुबंध के खत्म होने के बाद वह डब्लूसीडब्ल्यू (WCW) में चले गए और आखिर में वह WWE के निकटतम प्रतिद्वंद्वी TNA के सह-संस्थापक बन गए। जेफ ने WWE में वापसी करने से साफ मना कर दिया है।

डॉन मैरी

6-1490689829-800

WWE फैंस को डॉन मैरी की टॉरी विल्सन के पिता अल विल्सन के साथ फेमस स्टोरीलाइन तो आज भी याद होगी। इस कहानी में अल विल्सन, मेरी के साथ सेक्स करने के बाद दिल का दौरा पड़ने के बाद मरते हुआ देखा गया। यह एंगल मैरी के WWE करियर को परिभाषित करेगा। मैरी प्रमोशन के खिलाफ नही नहीं हैं लेकिन उनका WWE में वापसी का कोई इरा़दा नहीं है।

मोहम्मद हसन

7-1490690073-800

WWE के मशहूर किरदारों की सूचि में अरब मूल के अमेरिकी मोहम्मद हसन ने अपन डैब्यू किया। इस विदेशी हील ने जल्द ही अपनी पहचान बना ली लेकिन तभी लंदन में धमाके हुए और यहाँ से परिस्तिथियाँ बदलने लगी। उनके किरदार और स्टोरीलाइन जिस तरह से लिखें हुए थे उससे वें जांच के दायरे में आ गए। लंडन बॉम्बिंग्स से मिलते जुलते सैगमेंट की वजह से उनका करियर खत्म हो गया। इसके बाद उनके कैरक्टर को खत्म करने की मांग की गई। मोहम्मद हसन WWE से काफी नाराज थे। थोड़े टाइम बाद हसन को WWE से निकाल दिया गया, फिर इसके बाद वो प्रोफेशनल रेसलिंग में नही रुके। उन्होंने WWE में कभी वापस न आने की शपथ ले ली।

पॉल लंदन

8-1490690469-800

ट्रिपल एच की हेट ब्रिग्रेड ने एक पॉल लंदन में रुप में दूसरे टेकर की खोज की, जब वह 2008 में अपने साथी ब्रायन केंड्रिक (उर्फ स्पैक्की) के साथ बिना किसी स्पष्ट कारण के शामिल थे। पॉल के लिए आगे बढ़ने के लिए ट्रिपल एच का मतलब था कि पॉल को कहीं ओर अवसर ढूढ़ना चाहिए, और उस साल के बाद पॉल लंदन को कंपनी से रिलीज कर दिया गया।

मिस्टिको उर्फ सिन कारा

9-1490690497-800

लूचा लिब्रे ओईव्रे के एक बहुत ही प्रभावशाली प्रत्याशी मिस्टिको ने वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट में रिंग में सिनकारा के नाम से अपना पहचान बनाई। विवाद तब हुआ जब सिनकारा ने अपने कैरक्टर के स्वामित्व पर खुद का दावां किया। मार्च 2014 में उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया, हमें पूरा यकीन है कि सीएमएलएल(CMLL) में सफलता के बाद सिनकारा में WWE में वापस नहीं आना चाहेंगे।

कोल्ट कबाना

10-1490690637-800

आश्चर्य की बात है कि इस बिजनेस के मशहूर रैसलर कोल्ट कबाना कंपनी का हिस्सा नहीं है। सीएम पंक के साथ उनका गठजोड़ उनके करियक के उतार का भी एक कारण बना। कोल्ट कबाना को 2009 में WWE से निकाल दिया गया था, वह कंपनी के साथ अपने दो साल को चलाने के दौरान WWE की उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाने का पता चला। एक इंटरव्यू के दौरान पंक और कबाना ने WWE की आलोचना की। फिलहाल कबाना का कंपनी में वापस आने का कोई इरादा नहीं है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications