मोहम्मद हसन
Ad
WWE के मशहूर किरदारों की सूचि में अरब मूल के अमेरिकी मोहम्मद हसन ने अपन डैब्यू किया। इस विदेशी हील ने जल्द ही अपनी पहचान बना ली लेकिन तभी लंदन में धमाके हुए और यहाँ से परिस्तिथियाँ बदलने लगी। उनके किरदार और स्टोरीलाइन जिस तरह से लिखें हुए थे उससे वें जांच के दायरे में आ गए। लंडन बॉम्बिंग्स से मिलते जुलते सैगमेंट की वजह से उनका करियर खत्म हो गया। इसके बाद उनके कैरक्टर को खत्म करने की मांग की गई। मोहम्मद हसन WWE से काफी नाराज थे। थोड़े टाइम बाद हसन को WWE से निकाल दिया गया, फिर इसके बाद वो प्रोफेशनल रेसलिंग में नही रुके। उन्होंने WWE में कभी वापस न आने की शपथ ले ली।
Edited by Staff Editor