WWE रैसलमेनिया में हिस्सा लेना हर प्रोफेशनल रैसलर का सपना होता है और अगर रैसलमेनिया में जीत मिल जाए, तो ये बात सोने पर सुहागा जैसी होती है। रैसलमेनिया में ढेर सारे रैसलरों ने हिस्सा लिया है, लेकिन कईयों को हार नसीब हुई है।
कंपनी के कई सारे ऐसे लैजेंड्री सुपरस्टार हैं, जिन्होंने शानदार काम किया है। लेकिन ऐसे कई दिग्गजों को रैसलमेनिया के मंच पर अपने ज्यादातर मैचों में हार का मुंह ही देखना पड़ा है। आइए नजर डालते हैं, WWE सुपरस्टार्स के बेकार मेनिया रिकॉर्ड्स पर।
विंस मैकमैहन
WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने 33 सालों के रैसलमेनिया इतिहास में अब तक 4 मेनिया मैचों में हिस्सा लिया है। शर्मनाक बात ये है कि उन्हें सभी मैचों का हार का सामना करना पड़ा है। उनकी सबसे करारी हार रैसलमेनिया 17 में हुई थी, जहां उनके बेटे शेन मैकमैहन के हाथों मिस्टर चेयरमैन को हारना पड़ा।
गोल्डस्ट
डस्टिन रोड्स उर्फ गोल्डस्ट का प्रो रैसलिंग करियर बेहद शानदार रहा है। गोल्डस्ट ने अब तक 8 मेनिया मैचों में हिस्सा लिया है और दुर्भाग्य से सभी में उनकी हार हुई है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं