कोडी रोड्स उर्फ स्टारडस्ट
कोडी रोड्स कितने शानदार रैसलर हैं, ये बात उन्होंने WWE छोड़ने के बाद साबित की है। उनका लगातार इंडिपेंडेंट रैसलिंग सर्किट पर जलवा बरकरार है। लेकिन वो रैसलमेनिया में अच्छा प्रदर्शन कभी नहीं कर पाए। उन्होंने 6 मेनिया मैचों में हार और 1 में ही जीत नसीब हुई है। अब पता नहीं कि वो कब अपना अगला मेनिया मैच लड़ेंगे।
मार्क हैनरी
मार्क हैनरी को दुनिया के सबसे शक्तिशाली आदमी की संज्ञा दी हुई है। उन्होंने करीब 2 दशक लंबे WWE करियर में खूब नाम कमाया है लेकिन रैसलमेनिया पर वो कभी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। 11 रैसलमेनिया मैचों में उन्होंने सिर्फ 2 में जीत और 9 में हार पाई है।
द बिग शो
बिग शो का नाम WWE में काफी सम्मान के साथ लिया जाता है। उन्होंने WWE में आने से पहले WCW में काफी सारा नाम कमाया था। उन्होंने 16 रैसलमेनिया मैचों में हिस्सा लिया है। उन्होंने 11 में हार और सिर्फ 5 मैचों में ही जीत मिली है। उनकी फेमस रैसलमेनिया हार मेनिया 24 के दौरान हुई थी। जहां उनका सामना बॉक्सिंग लैजेंड फ्लॉयड मेवेदर के साथ एक नो डिसक्वालीफिकेशन मैच में हुआ था। फ्लॉयड ने नॉकआउट पंच मारकर शानदार जीत हासिल की थी।