#6 एंड्राडे के खिलाफ अपने डेब्यू को लेकर वो खुश नहीं थे
एलिस्टर ब्लैक ने बताया कि वो जब NXT में एंट्री करने वाले थे तो उनका मैच एंड्राडे के साथ था जिसको लेकर वो खासे उत्साहित नहीं थे। वो अपने काम और किरदार को अच्छा करना चाहते थे। इसके बाद एंड्राडे और इन्होंने आपस में बात की और किरदार को बेहद खास बना दिया जो एक अच्छी बात है।
एलिस्टर ब्लैक ने बताया कि जब वो मेन रोस्टर में आए तो उन्हें हफ्ते में सोमवार से बुधवार तक रिकोशे के साथ एक टैग टीम के तौर पर काम करना पड़ता था। इसके कारण उनको काफी दौड़ भाग करनी पड़ी पर वो इसको एक अच्छी बात मानते हैं और इस तरह के काम का सम्मान करते हैं।
#5 एलिस्टर ब्लैक ने रोमन रेंस की लॉकर रूम लीडर के तौर पर तारीफ की
क्रिस जैरिको भी रोमन रेंस की तारीफ कर चुके हैं और वो उन्हें AEW में देखना चाहते हैं। एलिस्टर ब्लैक भी उनके बारे में यही विचार रखते हैं। उनके हिसाब से रोमन सबसे कूल लॉकर रूम लीडर हैं और वो अपने काम से सबको आगे बढ़ने का मौका देते हैं। इस दौरान वो उसोस की तारीफ करते हुए भी नजर आए।
रोमन रेंस इस समय यूनिवर्सल चैंपियन हैं लेकिन उनकी तारीफ के किस्से हम सब एक लंबे समय से सुन रहे हैं। ये एक अच्छी बात है कि रोमन रेंस को लेकर पुराने और नए रेसलर्स एक प्रकार की विचारधारा रखते हैं। रोमन में वो हुनर है जो उन्हें एक लीडर के तौर पर स्थापित करता है जो एक अच्छी बात है।