#4 बंदिशों के बावजूद वो आगे बढ़ते रहे
एलिस्टर ब्लैक ने बताया कि जिस तरह से द रिवाइवल को ऐसा लगता था कि कंपनी कई बंदिशें लगाती है वैसा ही उनका भी अनुभव था। इसके बाद उन्होंने इस बंदिश को एन्जॉय करना शुरू कर दिया जो एक अच्छी बात है। वो अपने काम के द्वारा सबको एंटरटेनमेंट प्रदान करते थे और अब आगे भी ऐसा ही करने वाले हैं।
ये देखना होगा कि क्या ये भी रिवाइवल की तरफ AEW का हिस्सा होते हैं या ये एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर किसी अन्य प्रोमोशन में अपने हुनर को दिखाने का प्रयास करेंगे। एलिस्टर ब्लैक के पास हुनर की कमी नहीं है और ऐसी कंपनियाँ भी हैं जो उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी जो एक अच्छी बात है।
#3 कई लोगों को ये लगता था कि वो इलुमिनाटी का हिस्सा हैं
एक रेसलर या एक्टर के लिए इससे बड़ा सम्मान कोई नहीं हो सकता कि उसके किरदार को लोग बेहद मानने लगे या इस स्थिति में कहें कि वो उसको सच मानने लगें। एलिस्टर के शरीर पर टैटू बने हुए हैं और उसके कारण कई लोगों ने ये दावा किया था कि वो इलुमिनाटी का हिस्सा हैं जो काफी हैरान करने वाली बात है।
इसकी वजह से WWE को उस चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक करनी पड़ी और वो चैनल बंद हो गया था। एलिस्टर ब्लैक इस बात को बेहद मजाकिया तरह से लेते हैं और वो इसे अपने काम की तारीफ के तौर पर देखते हैं कि लोग उनके ऑनस्क्रीन किरदार को सच मानने लगे थे और उससे जुड़ी कहानियाँ भी बनाते थे।