हथियार से सिर पर वार
2000 के शुरुआती सालों में प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में काफी चेयर शॉट सिर पर मारे जाते थे। न सिर्फ चेयर बल्कि केंडो स्टिक, स्लेजहैमर, ट्रैश कैन यह सभी सीधा चेहरे पर मारे जाते थे। लेकिन सिर पर कोई भी हथियार मारना, अब WWE प्रोग्रामिंग में बंद कर दिया गया है और इससे रैसलर को कन्कशन या लॉन्ग टर्म इफ़ेक्ट होता है और सेफ्टी के चलते इसे बंद कर दिया गया है। लेखक: 34timechamp,अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor