प्रोमो में एडल्ट कंटेंट
WWE के मौजूदा प्रोमो अब उतने मज़ेदार नहीं है। अब इसे काफी हद तक फैमिली फ्रेंडली बना दिया गया है और सुपरस्टार इसलिए अपशब्द, स्लैंग और इंसल्ट एक इस्तेमाल नहीं करते। इससे थोड़ा मज़ा किरकिरा हो जाता है। वहीं 2000 के दशक में रॉक और स्टोन कोल्ड के बीच बेहद एंटरटेनिंग प्रोमोज़ हुआ करते ते जिसमें सुपरस्टार्स एक दूसरे के बुद्धिमता, लुक और सेक्स अपील पर कमेंट करते थे।
Edited by Staff Editor