जानबूझ कर खून बहाना
2000 के दशक की शुरुआत में सभी शो में रैसलर का खून निकला करता था। चाहे आप मिड कार्ड रैसलर हों या मेन इवेंट रैसलर, खून निकलना आम बात थी। लेकिन आज WWE में रेफरी जब मेडिकल ग्लब्स पहनते हैं तो समझ आ जाता है कि सुपरस्टार्स को ट्रीटमेंट दो जाएगी फिर मैच होगा। इससे मैच में मोमेंटम नहीं बन पाता। पहले ब्लेड या कलर के इस्तेमाल से मैच में ड्रामा बढ़ता था।
Edited by Staff Editor