ट्रिपल एच जिनका असली नाम पॉल लेवेस्क है, वें प्रो रेसलिंग के एक कामयाब रेसलर हैं। वें हील और फेस रह चुके हैं इसके अलावा उन्होंने WWE में रिबेल और वफादार अथॉरिटी की भूमिका निभाया हैं।
इतना ही नहीं वें असल ज़िन्दगी में WWE के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं। ट्रिपल एच WWE के बड़े स्टार्स में से एक हैं लेकिन दुर्भाग्य से ट्रिपल एच और WWE के बारे में कुछ इतिहास है जिन्हें वें भूलना चाहेंगे।
ये रहे चैंप के बारे में 10 कहानियां, तथ्य और अफवाहें
#10 कनेक्टिकट ब्लू ब्लड
1 / 10
NEXT