ट्रिपल एच की 10 बातें जो WWE चाहती है कि हम सब भूल जाएं
#9 पुराने नाम
इस एरा के कई रेसलर्स के उल्ट ट्रिपल एच का करियर WWE से नहीं बल्कि WWF से शुरू हुई। वें दूसरे प्रमोशन के साथ कई अलग नामों के साथ प्रोमोशन्स किया करते थे। इंटरनेशनल रेसलिंग फेडरेशन में उनका नाम था टेरा राइज़िग और WCW में उनका नाम था जीन पॉल लेवेस्क।
WCW में उनका किरादर WWE के किरदार से मिलता जुलता है, इसलिए WWE नहीं चाहेगी कि लोगों को पता चले कि WWE का मौजूदा किरदार चुराया हुआ है।