#8 खो दिया अवसर
Ad
1990 में जो लोग WWE देखा करते थे उन्हें 1996 का बदनाम "कर्टेन फॉल" की घटना पता होगी। इस घटना में ट्रिपल एच और "द क्लिक" के कुछ सदस्य शामिल थे। बैकस्टेज अलायन्स के स्कॉट हॉल और केविन नैश WCW की ओर बढ़ रहे थे। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स भी दोनों के साथ हो गए और मैडिसन स्क्वायर गार्डन में उन्हें गले लगाया। हील और फेस को इसतरह मिलते देख सभी को अजीब लगा और लॉकर रूम में इसपर प्रतिक्रिया भी हुई। 1996 का किंग ऑफ़ द रिंग ख़िताब पहले ट्रिपल एच जीतने वाले थे लेकिन बाद में इसे स्टोन कोल्ड को दिया गया। उस घटना के सजा के तौर पर ट्रिपल एच के साथ ऐसा किया गया। इस ख़िताब के बाद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने कंपनी में अपने पैर जमाये और एटिट्यूड एरा में कामयाब हुए।अगर इसकी जगह ट्रिपल एच होते तो वों कितना आगे गए रहते।
Edited by Staff Editor