#7 शादी के बाद ख़िताब
Ad
14 वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और 5 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के साथ ट्रिपल एच WWE इतिहास के एक कामयाब रेसलर हैं। लेकिन ये बेल्ट थोड़े संगर्ष के साथ उन्हें मिला रहता तो कोई बात होती। 14 में से 10 वर्ल्ड टाइटल और 5 में से 3 इंटरकॉन्टिनेंटल ख़िताब उन्होंने तब जीते जब वें कंपनी के अध्यक्ष विंस मैकमैहन की बेटी स्टेफ़नी मैकमैहन को डेट कर रहे थे। अब उनके पास कई ख़िताब तो हैं लेकिन उन्होंने ये कैसे जीता ये किसी को पता नहीं चलेगा।
Edited by Staff Editor