#6 स्टेरॉयड
Ad
स्टेरॉयड के इस्तेमाल के आरोप WWE और खासकर विंस मैकमैहन पर बहुत लगे हैं। उनपर आरोप हैं कि वें रेसलर्स को ताकत बढ़ाने के लिए ड्रग्स दिया करते थे। इनमें ट्रिपल एच का भी नाम शामिल था। रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने स्वीकार किया है कि वें ड्रग्स का सेवन करते थे और एक बार उन्होंने कहा कि वें इसका इस्तेमाल चिकित्सा के लिया किया करते थे। क्वाड्रिसेप्स चोट के बाद वें इसका सेवन किया करते थे और 2002 में जब वें इस चोट से उभर कर रिंग में लौटे तब उनमें फर्क साफ़ तौर पर देखा जा सकता था।
Edited by Staff Editor