#5 मूर्ख दामाद
Ad
2011 और 2013 में WWE छोड़ने के पहले सीएम पंक ने 'पाइलबोम्ब' नामक दो धमाकेदार प्रोमोज दिए थे। 2011 में उनके निशाने पर ट्रिपल एच थे, हालांकि उनका नाम ज़ाहिर नहीं किया गया था। उस प्रोमो में सीएम पंक विंस मैकमैहन और उनके मैनेजमेंट के बारे में बात कर रहे थे और इसमें उन्होंने कहा की उनका "मुर्ख दामाद" आगे कंपनी चलाएगा। पंक की ये कही हुई बात आज सच होते हुए दिख रही है, इसलिए इसे भुलाया नहीं जा सकता।
Edited by Staff Editor