#4 चाइना से रिश्ते
Ad
ट्रिपल एच और चाइना दोनों DX के सदस्य थे लेकिन इसके अलावा दोनों के बीच प्यार भी था। लेकिन ये रिश्ता तब खत्म हुआ जब ट्रिपल एच स्टेफ़नी को डेट करने लगे और चाइना ने उनपर आरोप लगाये कि ट्रिपल एच ने उन्हें धोका दिया। होवार्ड स्टर्न शो के साथ साथ और भी कई शोज़ में चाइना ने इंटरव्यू दिए और ट्रिपल एच के बारे में कहा। आज के ट्रिपल एच नहीं चाहेंगे कि दर्शकों के सामने ये बात आएं। इसके बाद चाइना पोर्न करियर की ओर मुड़ गयी और ये उनके पूर्व बॉयफ्रेंड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण था।
Edited by Staff Editor