#3 डेट रेप मैरिज
Ad
रॉ में स्टोरीलाइन शादी के तहत स्टेफ़नी की शादी टेस्ट से होने वाली थी। ट्रिपल एच ने इसमें बाधा डालते हुए कहा कि उन्होंने स्टेफ़नी को बेहोश किया और लॉस वेगास में उनसे शादी कर ली ताकि वें टेस्ट से शादी न कर सकें। बाद में पता चला की ये कहानी स्टेफ़नी और ट्रिपल एच ने मिलकर रची ताकि वें अपने पिता को मना सकें। लेकिन ये तरीका थोडा अजीब था। शादी करने के लिए डेट-रेप के तरीकों का इस्तेमाल करना WWE के अच्छे लम्हों में से एक नहीं है।
Edited by Staff Editor