10 शर्मनाक चीजें जो प्रोफेशनल रैसलरों ने नशे में होने के बाद की

409d2-1503924787-800

प्रोफेशल रैसलिंग देखने में जितना ही अासान लगता है उतना ही यह करने में काफी कठिन है। एक प्रोफेशनल रैसलर को साल के 300 दिन ट्रैवल करना होता है और परिवार से दूर रहना पड़ता है, जिसके बाद तनाव को होना लाजमी है। ऐसे में प्रोफेशनल रैसलर कभी-कभी एल्कोहल का इस्तेमाल करते हैं, जिससे वह अपने स्ट्रैस को दूर कर सकें। उनकी नजर में इससे स्ट्रेस भगाकर थोड़ा फन होता है। लेकिन दुर्भाग्य से कभी कभी यही स्थिति काफी बदतर हो जाती है, जब रैसलर एल्कोहल के नशे में कुछ ऐसा कर जाते है जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं होती है। आज हम आपको ऐसी 10 चीजें बताने जा रहे हैं, जो प्रोफशनल रैसलर्स ने नशे में होने के बाद की।

ड्रू मैकइंटायर और अल्बर्टो डैल रियो एक लड़ाई में शामिल हो गए

कई साल पहले जब ड्रू मैकइंटायर WWE में अपने पहले सफर में थे तब वह और एल्बर्टो डेल रियो एक रात बाहर थे, जहां उनके बीच चीजों ने हिंसक मोड़ ले लिया। इसके बाद एल्बर्टो एक बार में थे तब मैकेंटीयर के बारे में खराब टिप्पणी की और ऐसा लगा जैसे वह उनके सिर पर बोतल मार देंगे।

जब अंडरटेकर ने एक आदमी को पंच मारकर ढेर किया

5153d-1503924752-800

अंडरेटकर को पार्टी करना काफी पंसद है, हालांकि आज के दिनों में वह ज्यादा पार्टीज़ में नहीं दिखते है। साल 1990 और साल 2000 के बीच में उनका और लॉकर रुम के सदस्यों के बीच अच्छा समय बीतता था। इसी बीच एक रात को अंडरटेकर रेस्टरुम की तरफ जा रहे थे , लेकिन बीच में उन्हें एक लड़के द्वारा परेशान किया जा रहा था, ऐसे में टेकर ने उसे एक पंच में खदेड़ दिया।

ब्रॉक लैसनर को गुस्सा आ गया

13ce0-1503924697-800

ब्रॉक लैसनर के गुस्से से तो आप सब अच्छी तरह से वाकिफ है। एक बार में जहां काफी क्राउड था, ब्रॉक ने अपने हाथ में ड्रिक्स का एक ग्लास पकड़ा हुआ था, तभी एक आदमी ने उनसे उस ग्लास को लेने का फैसला किया, जिसपर लैसनर ने उसे शांत तरीके से समझाया। इसके बाद हुई गहमागहमी पर लैसनर को काफी गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा कोई इसे ले जाए और सुला दें और मैं ऐसा नहीं करना चाहता हूं।

बिग शो ने जबड़ा तोड़ा

b9a5b-1503924654-800

अगर आपको ऐसा लगता है कि बिग शो एक पंच में किसी को नॉक ऑउट कर सकते हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं। बिग शो ने एक बार में फाइट के दौरान एक व्यक्ति का जबड़ा तोड़ दिया था। इसकी शुरुआत तब हुई जब उस व्यक्ति ने बिग शो से कहा कि वह बहुत बड़ा नहीं है इसपर बिग शो ने उसे शांत तरीके से समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो बिग शो ने एक पंच से उसका जबड़ा तोड़ दिया।

आद्रे द जाइंट ने नशा कर रैसलिंग मैच लड़ा

a2e99-1503924609-800 (1)

WWE में आने से पहले आंद्रे द जाइंट जापान में अपने विरोधी के खिलाफ मुकाबला करने के लिए तैयार थे, लेकिन इस मैच में आंद्रे द जाइंट का एक भी मूव देखने को नहीं मिला, और अगले आधे घंटे तक लोग हंसते रहे। फैंस की बू के बाद इस मैच को बिना किसी नतीजे के खत्म कर दिया गया।

विलियम रीगल ने फ्लाइट अटेंडेंट पर पेशाब की

70bcd-1503924445-800 (1)

विलियम रीगल जोकि ड्रिंक करने के बाद एक शर्मनाक हरकत करने के लिए जाने जाते है। अपनी इस हरकत से विलियम को काफी शर्मिंदा होना पड़ा। विलियम ड्रिक करने के बाद फ्लाइट में थे और इसी दौरान नशे में उन्होंने फ्लाइट के अटेडेंट पर पेशाब कर दी। इसके बाद विलियम ने इसपर सफाई दी की, वह फ्लाइट के टॉयलेट में थे जिसका दरवाजा बंद नहीं था और इसी दौरान हॉस्टेस ने दरवाजा खटखटाया और इस दौरान वह पीछे पलटे थे। उन्होंने कहा कि उस दौरान हुए वाक्ये के बारे में कुछ भी याद नहीं है।

प्लेन राइड फ्रॉम हेल

0f604-1503924395-800

यह घटना साल 2003 की है जब फ्लाईट में मि. परफेक्ट और ब्रॉक लैसनर, द न्यू अप और आने वाले नए स्टार मौजूद थे, जिन्होंने शौकिया रुप से फ्लाइट के अंदर एक रैसलिंग बाउट करने का प्लान किया, लेकिन इस दौरान मि. परफेक्ट और लैसनर को शराब के नशे में पकड़ा गया, जिससे फ्लाइट में कुछ गंभीर समस्याएं हुई।

आद्रे द जाइंट का कार पर हमला

ab426-1503924332-800

हम इससे पहले भी आद्रें द जाइंट के बारे में बात कर चुके हैं कि उनका एल्कोहल के साथ कितना गहरा रिश्ता है। हम जाइंट की एक और घटना आपके लिए लाए हैं। एक बार जब आद्रे द जाइंट रात में ड्रिक करके आ रहे थे तो उन्हें 4 लोगों का ग्रुप मिला जो उनसे प्रतिक्रिया चाहता था, लेकिन उन्हें जाइंट ने अपना रुप दिखाते हुए उनकी कार पर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद वह 4 लोगों का ग्रुप अपनी कार से भाग गया।

सीएम पंक पर बोले जैफ हार्डी

youtube-cover

आप ऊपर वीडियों में देख सकते है कि जब जैफ हार्डी ने सीएम पंक के बारे में कहा, उस समय जैफ हार्डी सबसे ज्यादा नशा करने के दौर में थे। जैफ हार्डी को भी नहीं पता होगा कि वह नशे में क्या बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम पंक को स्टार बनाने वाले वह खुद हैं।

विंस मैकमैहन

02026-1503924276-800

ब्रेट हार्ट की ऑटोबायोग्राफी के मुताबिक विंस ने ड्रिक करके स्ट्रिप क्लब जाने का फैसला किया। जहां पर उन्होंने रोस्टर पर मौजूद मेंबर के साथ फाइट करने की सोची। वहां पर मौजूद सभी रैसलर्स हार्ट और मि. परफेकेट सभी बॉस की जीत चाहते थे, लेकिन वहां पर मौजूद एक रैसलर ऐसा था जो ऐसा नहीं चाहता था, और वह थे हर्क्यूल। इसके बाद विंस ने कहा कि अगर यह बात मुझे कल याद रही तो तुम बचोगे नहीं। इसके कुछ दिन बाद हर्क्यूल को कंपनी से रिलीज कर दिया गया। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications