विलियम रीगल ने फ्लाइट अटेंडेंट पर पेशाब की
Ad
विलियम रीगल जोकि ड्रिंक करने के बाद एक शर्मनाक हरकत करने के लिए जाने जाते है। अपनी इस हरकत से विलियम को काफी शर्मिंदा होना पड़ा। विलियम ड्रिक करने के बाद फ्लाइट में थे और इसी दौरान नशे में उन्होंने फ्लाइट के अटेडेंट पर पेशाब कर दी। इसके बाद विलियम ने इसपर सफाई दी की, वह फ्लाइट के टॉयलेट में थे जिसका दरवाजा बंद नहीं था और इसी दौरान हॉस्टेस ने दरवाजा खटखटाया और इस दौरान वह पीछे पलटे थे। उन्होंने कहा कि उस दौरान हुए वाक्ये के बारे में कुछ भी याद नहीं है।
Edited by Staff Editor