10 चीजें जिन्हें आगे अपने WWE करियर में रोमन रेंस को हासिल करना है

b6963-1506578295-800

आप चाहे इससे सहमत हों या नहीं, WWE के अधिकारियों ने अब यह साफ़ कर दिया है कि अब रोमन रेंस ही इस बिज़नेस को आगे ले जाने के लिए उनकी पसंद हैं। अपने अब तक के करियर के दौरान ही उन्होंने अंडरटेकर को रिटायर करना, रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनना, कई चैंपियनशिप मैचों की शोभा बढ़ाना, सर्वाइवर सीरीज के दौरान अकेले सर्वाइवर बनकर सामने आना, रॉयल रंबल को जीतना और सबसे हालिया, नो मर्सी में जॉन सीना को हराने जैसी कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। हालांकि अभी कई ऐसे मुकाम और रिकॉर्ड हैं जिन्हें रेंस अब तक हासिल नहीं कर पाए हैं - हम यहां इन्ही उपलब्धियों की बात करने जा रहे हैं जिन्हें आने वाले समय में रेंस अपने नाम कर सकते हैं।


# 1 यूनिवर्सल चैम्पियनशिप को जीतना

रोमन रेंस ने अभी तक यूनिवर्सल चैम्पियनशिप को नहीं जीता है लेकिन यह टाइटल के कम समय को देखते हुए कोई बड़ा आश्चर्य नहीं है। इसके अभी तक केवल 4 चैंपियन ही बने हैं जिसमे एक दिन के लिए फिन बैलर का भी इस टाइटल को अपने पास रखना शामिल है। बीस्ट रैसलमेनिया 34 में यह चैंपियनशिप रेंस से हार जाएंगे और इससे इस लिस्ट का एक मुकाम वो हासिल कर लेंगे। # 2 इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप को जीतना ba5e7-1506578436-800 रोमन रेंस भले ही वर्ल्ड चैंपियन बन गए हों लेकिन उनके नाम अभी तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप जीत नहीं दर्ज हुई है। हालांकि अभी हाल फिलहाल रेंस के खिलाफ मिज़ के मुकाबले की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है लेकिन यह अब पूरी तरह से बो डलास और कर्टिस एक्सेल पर निर्भर है की वे किसी प्रकार से डिस्ट्रक्शन या डिसक्वॉलिफिकेशन के द्वारा इस A लिस्टर को बनाये रखें। हालांकि इतिहास को देखते हुए आप रेंस पर शर्त लगा सकते हैं और आप शायद ही यह शर्त हारें। इसलिए पूरी उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में हम एक नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियन को देखेंगे। रेंस के पास मिडकार्ड के दोनों ही टाइटल होंगे क्योंकि वे पहले से ही पूर्व यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन हैं। # 3 किंग ऑफ़ द रिंग बनना 58aa9-1506578773-800 रेंस कभी भी किंग ऑफ़ द रिंग घोषित नहीं किये गए हैं। दूसरे एरा में, यह किसी को आगे अगले स्तर तक बढ़ाने के मामले में लगभग रॉयल रंबल को जीतने या मिडकार्ड टाइटल के बराबर माना जाता था। इसने ट्रिपल एच, स्टीव ऑस्टिन, ओवेन हार्ट और ऐसे ही कई टैलेंटेड रैसलरों को आगे बढ़ाने में मदद दी थी। रेंस को यह टाइटल देना सही नहीं कहा जा सकता लेकिन WWE के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए रेंस की जीत पर भी कोई बड़ा आश्चर्य नहीं होगा। # 4 रॉयल रंबल के कई रिकॉर्ड्स 4a16c-1506577498-800 रॉयल रंबल में वैसे तो रेंस ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं लेकिन अब भी केवल रॉयल रंबल में ही ऐसे कई रिकॉर्ड बाकी हैं जो रेंस हासिल कर सकते हैं। वो शॉन माइकल्स और क्रिस बेनोवो के पहले नंबर से आने से लेकर अंत तक रहने के रिकॉर्ड को बराबर कर सकते हैं। साथ ही वे 2006 में रे मिस्टीरियो के सबसे ज्यादा समय तक रंबल में टिके रहने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर सकते हैं। कुल मिलाकर सबसे ज्यादा समय तक रंबल में रहने का रिकॉर्ड क्रिस जेरिको (लगभग 5 घंटे) के नाम है, इसे भी वे तोड़ सकते हैं। वे शॉन माइकल्स और केन के अब तक सबसे ज्यादा प्रतिद्वंदियों (44) को एलिमिनेट करने के रिकॉर्ड को भी चुनौती दे सकते हैं। अगर वे 2018 और इसके बाद भी रंबल को जीतते हैं तो स्टीव ऑस्टिन के सबसे ज्यादा रंबल (3) जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर सकते हैं। # 5 मिस्टर मनी इन द बैंक बनना 11092-1506577532-800 मनी इन द बैंक के ब्रीफ़केस के साथ रेंस का एक इतिहास रहा है लेकिन यह बहुत अच्छा नहीं है। रैसलमेनिया 31 में ब्रॉक लैसनर से मैच के समय सैथ रॉलिंस ने मैच में बाधा डाली थी। ठीक इसी समय अपने मनी इन द बैंक को कैश कराकर रेंस से WWE चैंपियनशिप जीत ली थी। मनी इन डी बैंक 2016 में रॉलिंस ने टाइटल के लिए रेंस को फिर हराया था लेकिन इसी समय शील्ड के तीसरे सदस्य डीन एम्ब्रोस ने अपने ब्रीफ़केस को कैश कराकर रोलिंस से लगभग तुरंत ही टाइटल छीन लिया था। # 6 एलिमिनेशन चैंबर में बने रहना ffed0-1506579006-800 अगर रेंस 2018 का रंबल नहीं जीत पाते हैं तो वे फास्टलेन या एलिमिनेशन चैम्बर मैच को जीतकर नंबर 1 कन्टेंडर मैच हासिल कर सकते हैं और रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के सामने खड़े हो सकते हैं। चैलेंजर या चैंपियन, दोनों में से किसी भी के रूप में रेंस, कभी भी एलिमिनेशन चैम्बर मैच में अंत तक नहीं टिके रह पाए हैं। 2018 उनका साल हो सकता है। # 7 आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल को जीतना b2e1e-1506579770-800 किंग ऑफ़ द रिंग की तरह ही आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल भी पहले किसी रैसलर के करियर को बूस्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता था। निश्चित रूप से रेंस इससे काफी आगे निकल चुके हैं लेकिन फिर भी यह एक ऐसी उपलब्धि है जिसे उन्होंने अभी तक हासिल नहीं किया है। इसके लिए किसी हाई प्रोफाइल मुकाबले की एक अलग से स्टोरीलाइन तैयार करनी होगी जिससे रेंस का स्तर कहीं से कम भी न हो। # 8 WWE 2K गेम के मेन कवर पर आना 1c17e-1506578164-800 जब से WWE वीडियो गेम फ़्रेंचाइज़, 2K स्पोर्ट्स के साथ आया है, हर साल एक बड़ा सवाल यह रहता है कि वो कौन सा सुपरस्टार होगा जो कि इस साल के एडिसन के कवर पर आएगा। इससे पहले, रैंडी ऑर्टन, सीएम पंक, द रॉक, जॉन सीना, स्टीव ऑस्टिन, ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल के साथ अंडरटेकर जैसे सुपरस्टार इसके कवर पर आ चुके हैं लेकिन बिग डॉग अभी तक कवर पर नजर नहीं आये हैं। # 9 फैंस का उन्हें टॉप बेबीफेस मानना 6b381-1506579154-800 यह वो है जो WWE खुद से रेंस को नहीं दे सकता बल्कि रेंस को इसके लिए फैंस का दिल जीतना होगा। निश्चित रूप से पिछले काफी समय से इसकी कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक WWE और रेंस दोनों को इसमें सफलता नहीं मिली है। निश्चित रूप से रेंस इस समय कंपनी के टॉप परफॉरमर हैं लेकिन अभी तक फैंस ने उन्हें उस तरीके से नहीं स्वीकारा है जैसा कि हल्क होगन, स्टीव ऑस्टिन, द रॉक या जॉन सीना जैसे रैसलरों को स्वीकारा था। # 10 WWE हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल होना 84ee0-1506579428-800 भले ही भीड़ से उन्हें अभी वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही लेकिन अपने अब तक के करियर में ही रेंस ने इतना कुछ कर दिया है जिसकी वजह से आगे WWE हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने वालों में उनके नाम की चर्चा भी हो रही है। हालांकि अभी ये समय दूर है। उम्मीद है कि आने वाले समय में उन्हें WWE हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल करने के आईडिया पर विचार किया जायेगा और तब तक वे दर्शकों का दिल जीत लेंगे और सभी उनकी इस ख़ुशी को सेलिब्रेट करेंगे न कि बूस।

लेखक - एंथोनी मैंगो, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव