Ad
रोमन रेंस भले ही वर्ल्ड चैंपियन बन गए हों लेकिन उनके नाम अभी तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप जीत नहीं दर्ज हुई है। हालांकि अभी हाल फिलहाल रेंस के खिलाफ मिज़ के मुकाबले की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है लेकिन यह अब पूरी तरह से बो डलास और कर्टिस एक्सेल पर निर्भर है की वे किसी प्रकार से डिस्ट्रक्शन या डिसक्वॉलिफिकेशन के द्वारा इस A लिस्टर को बनाये रखें। हालांकि इतिहास को देखते हुए आप रेंस पर शर्त लगा सकते हैं और आप शायद ही यह शर्त हारें। इसलिए पूरी उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में हम एक नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियन को देखेंगे। रेंस के पास मिडकार्ड के दोनों ही टाइटल होंगे क्योंकि वे पहले से ही पूर्व यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन हैं।
Edited by Staff Editor