Ad
यह वो है जो WWE खुद से रेंस को नहीं दे सकता बल्कि रेंस को इसके लिए फैंस का दिल जीतना होगा। निश्चित रूप से पिछले काफी समय से इसकी कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक WWE और रेंस दोनों को इसमें सफलता नहीं मिली है। निश्चित रूप से रेंस इस समय कंपनी के टॉप परफॉरमर हैं लेकिन अभी तक फैंस ने उन्हें उस तरीके से नहीं स्वीकारा है जैसा कि हल्क होगन, स्टीव ऑस्टिन, द रॉक या जॉन सीना जैसे रैसलरों को स्वीकारा था।
Edited by Staff Editor