साल के दूसरे सबसे बड़े इवेंट समरस्लैम 2017 में अब बस कुछ ही दिन ही बांकी हैं, फैंस के साथ हमें भी इस पीपीवी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। इस पीपीवी पर हमें बड़े मैच, कई बड़ी वापसी देखने को मिल सकती हैं। WWE समरस्लैम पीपीवी 20 अगस्त 2017 को ब्रुकलिन में होगा। जैसा की आप सबको पता है कि समरस्लैम के लिए पहले से ही कार्ड पर शानदार मैच बुक किए जा चुके हैं। यूनिवर्सल चैपियनशिप के लिए फैटल 4वें मैच इस शाम का सबसे बड़ा मैच होगा, तो वहीं एक बार फिर जिंदर महल WWE चैंपियनशिप के खिताब का बचाव करने उतरेंगे। इसी कड़ी में हम आपके लिए समरस्लैम के लिए 10 ऐसी चीजें लेकर आए है जो इस पीपीवी पर जरुर होनी चाहिए।
ब्रे वायट को हरा दें फिन बैलर
ब्रे वायट की फिउड एक के बाद एक खराब होती जा रही हैं, खराब से मतलब हमारा यहां पर यह है कि ब्रे वायट की फिउड बिना किसी मतलब के किसी स्टोरीलाइन के बिना चल रही हैं। समरस्लैम पर फिन बैलर के साथ उनका सिंगल मैच है, और हमें नहीं लगता कि उनकी यहां पर जीत होनी चाहिए। इस मैच में फिन बैलर को ब्रे वायट को जरुर हराना चाहिए। पिछली बार बैलर एक्सट्रीम रुल्स पीपीवी पर नज़र आए थे, जहां उनके साथ रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट मौजूद और समोआ जो मौजू़द थे। फिन को ब्रे वायट के खिलाफ जीत की सख्त जरुरत है।
बिग शो और बिग कैस की फिउड का अंत होना चाहिए
लंबे समय से बिग शो और बिग कैस के बीच फिउड देखने को मिल रही हैं और अब फैंस भी इससे ऊब चुके हैं। समरस्लैम पर एक बार फिर एक सिंगल मैच के लिए आमने सामने होंगे। इसके अलावा एंजो और बिग कैस को अलग करने का फैसला भी सही नहीं रहा। हमें लगता है कि समरस्लैम पर इनकी फिउड का अंत हो जाना चाहिए।
द न्यू डे टाइटल रिटेन करें
बैटलग्राउंड पर टाइटल जीतने के बाद से द न्यू डे एक बार फिर टैग-टीम में टॉप पर आ गए है। बैटलग्राउंड पर उन्होंने द उसोज़ को मात दी थी। समरस्लैम पर एक बार फिर से द न्यू डे WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज का सामना करेंगे, और यहां पर द न्यू डे को जीत हासिल कर खिताब को बरकरार रखना चाहिए।
नेविल का खिताब का बचाव करना
ईमानदारी से कहें तो क्रूज़रवेट डिवीजन पर कोई भी ऐसा सुपरस्टार नहीं है जो नेविल के स्तर का हो। हमें नहीं लगता है कि उनकी जगह किसी और के चैंपिनय बनने से इस डिवीजन को फायदा होगा। नेविल समरस्लैम पर क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए अकीरा का सामना करेंगे, जिनके साथ टाइटस ओ' नील होंगे, लेकिन हमें लगता है कि यहां पर नेविल को टाइटल रिटेन कर लेना चाहिए, और जिसके वह हकदार भी हैं।
निकी बेला की वापसी
क्या एक बड़े पीपीवी पर एक बड़ी वापसी नहीं होनी चाहिए? इस साल के समरस्लैम पर कई बड़े नामों की वापसी के बारें में चर्चा ज़ोरों पर है। समरस्लैम पीपीवी पर निकी बेली की वापसी का मौका है, और हमें लगता है कि अगर उनकी वापसी का मौका है तो वह जरुर वापसी करेंगी, और हमारे ख्याल से उन्हें इस पीपीवी पर वापसी करनी भी चाहिए।
शेन मैकमैहन को एजे स्टाइल्स और ओवंस के मैच से बाहर रहना चाहिए
समरस्लैम पर एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस WWE यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए एक दूसरे का सामना करेंगे और इस मैच की खास बात यह है कि इस मैच में शेन मैकमैहन गेस्ट रेफरी के रुप में होंगे, लेकिन हमें लगता है कि शेन मैकमैहन को इस मैच से दूर रहना चाहिए इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पहले तो वह स्मैकडाउन के कमिश्नर है और दूसरा यह कि एक बेहतर रेफरी की मांग कर चुके हैं। इससे पहले शेन रैसलमेनिया पर एजे का सामना कर चुके है इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए शेन को इस मैच से बाहर रहना चाहिए।
जॉन सीना की जीत
शायद यह आपको सुनने में थोड़ा सा अटपटा लगे, लेकिन जॉन सीना को यंग और आने वाले समय के सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन को जरुर हराना चाहिए। समरस्लैम एक बड़ा पीपीवी है और जॉन सीना की नाकामुरा के खिलाफ पिछली हार को देखने के बाद हमें लगता है कि यहां पर जॉन सीना को जीत की बहुत जरुरत है। आपको बता दें कि सीना और बैरन कॉर्बिन के बीच समरस्लैम पर सिंगल मैच तय है। नाकमुरा से हार के बाद सीना को जीत की सख्त जरुरत है।
नाकमुरा की जीत बैरन कॉर्बिन छीन लें
यह सुनने में शायद आपको थोड़ा सा अजीब लगें, लेकिन जब इसे पूरा पढ़ेंगे तो निश्चित रुप से आप समझ जाएंगे कि यह कैसे संभव है। सबसे पहले हम बताना चाहेंगे कि चैंपियन के रुप जिंदर महल ठीक है, लेकिन नाकमुरा को यहां पर जीत हासिल करनी होगी और WWE चैंपियन बनना होगा, और फिर उसके तुरंत बाद कॉर्बिन को इसमें शामिल हो जाना चाहिए और नाकामुरा को हराकर WWE चैंपियन बन जाना चाहिए। इसके साथ ही कॉर्बिन की नाकमुरा के साथ चली आ रही लंबी दुश्मनी का बदला भी पूरा हो जाएगा।
सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ को साथ आकर रॉ टैग टीम टाइटल जीतना चाहिए
निश्चित रुप से यह स्टोरीलाइन WWE में चलने के लिए सबसे दिलचस्प हो सकती है और समरस्लैम को देखते हुए इस स्टोरीलाइन को आगे करने के लिए इससे अच्छा समय नहीं हो सकता है। सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज को आपस में मिल कर इस बड़े पीपीवी पर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतनी चाहिए।
ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल टाइटल गंवा दें
समरस्लैम पर होने वाला सबसे बड़ा मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वें मैच के रुप में है, जहां पर रॉ के 4 बड़े सुपरस्टार इस मैच का हिस्सा होंगे। यहां पर कोई भी टाइटल जीत सकता है, लेकिन हमारे ख्याल से यहां पर लैसनर की जीत नहीं होनी चाहिए। इसका कारण हाल ही में हम उनके और UFC के बारें में अफवाहें सुनते आ रहे हैं, जहां शायद वह फाइट के लिए तैयार हो रहे है, इसके अलावा वह WWE में पार्ट टाइमर के रुप में भी हैं। अब समय आ गया है कि लैसनर टाइटल गंवा दें और कोई फुल टाइमर यूनिवर्सल चैंपियन बनें। लेखक: ब्रैंडन कार्नी अनुवादक: अंकित कुमार