बिग शो और बिग कैस की फिउड का अंत होना चाहिए
लंबे समय से बिग शो और बिग कैस के बीच फिउड देखने को मिल रही हैं और अब फैंस भी इससे ऊब चुके हैं। समरस्लैम पर एक बार फिर एक सिंगल मैच के लिए आमने सामने होंगे। इसके अलावा एंजो और बिग कैस को अलग करने का फैसला भी सही नहीं रहा। हमें लगता है कि समरस्लैम पर इनकी फिउड का अंत हो जाना चाहिए।
Edited by Staff Editor