द न्यू डे टाइटल रिटेन करें
बैटलग्राउंड पर टाइटल जीतने के बाद से द न्यू डे एक बार फिर टैग-टीम में टॉप पर आ गए है। बैटलग्राउंड पर उन्होंने द उसोज़ को मात दी थी। समरस्लैम पर एक बार फिर से द न्यू डे WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज का सामना करेंगे, और यहां पर द न्यू डे को जीत हासिल कर खिताब को बरकरार रखना चाहिए।
Edited by Staff Editor