नेविल का खिताब का बचाव करना
ईमानदारी से कहें तो क्रूज़रवेट डिवीजन पर कोई भी ऐसा सुपरस्टार नहीं है जो नेविल के स्तर का हो। हमें नहीं लगता है कि उनकी जगह किसी और के चैंपिनय बनने से इस डिवीजन को फायदा होगा। नेविल समरस्लैम पर क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए अकीरा का सामना करेंगे, जिनके साथ टाइटस ओ' नील होंगे, लेकिन हमें लगता है कि यहां पर नेविल को टाइटल रिटेन कर लेना चाहिए, और जिसके वह हकदार भी हैं।
Edited by Staff Editor