#WCW
WWE का सबसे अच्छा समय था, जब WCW कम्पीट करने के लिए थी। इस युग में उस चीज को फिर से करना काफी मुश्किल है। WWE, WCW इन्वेज़न एंगल को इस्तेमाल कर सकती है। WCW के समय स्टिंग उसका फेस होते थे। अगर WWE स्टिंग को नए युवा रेसलरों को लाने का मौका दें तो ये एंगल काफी शानदार हो सकता है। इससे दर्शकों की यादें ताजा हो जाएगी। इससे WWE नेटवर्क में काफी सारे सब्सक्राइबर भी आएंगे। लेखक- रंजीथ रविंद्रन, अनुवादक- विजय शर्मा
Edited by Staff Editor