#5 पुराने पीपीवी
WWE में ज्यादातर पीपीवी के नाम मैचों के नाम पर रखे गए हैं। जैसे मनी इन द बैंक, हेल इन ए सेल, टीएलसी, एक्सट्रीम रूल्स। जबकि पहले आर्मागेडन, नो वेय आउट, उनफॉरगिवन और बैकलेश जैसे मजेदार नाम थे। मैचों के आधार पर पीपीवी का नाम रखने से चीजें काफी सीमित हो जाती है। जैसे कि हम मनी इन द बैंक को रेसलमेनिया में नहीं देख सकते। इसके लिए हमें अगले पीपीवी तक इंतजार करना होगा। WWE को इसमें बदलाव लाना चाहिए और ये दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा अपनी ओर खींचने में कामयाब होगा।
Edited by Staff Editor