#9 ब्रांड स्पिलिट
जिस समय WWE स्मैकडाउन और रॉ के अलग कंपनी की तरह इस्तेमाल करती थी तो फैन्स को इसमें काफी मजा आता था। दोनों ही ब्रांड एक दूसरे से अच्छा होने की तलाश में रहती थी। इसके लिए पॉल हेमन ने कहा था कि विंस मैकमैहन को कंपीटिशन काफी पसंद है। जिसकी वजह से उन्होंने WCW बनाई और वो दिवालिया हो गई। ब्रांड को स्पिलिट कर स्मैकडाउन को फिर से ज्यादा कारगर बनाया जा सकता है। इसकी वजह से मिड कार्ड रेसलरों को पुश मिलेगा। इससे टाइटल भी स्पिलिट होगा।
Edited by Staff Editor