अपनी कड़ी मेहनत का क्रेडिट लेना प्रोफेशनल रेसलर्स शायद ही पसंद करते हों। हालांकि रेसलरों को काफी नाम और शोहरत हासिल होती है, लेकिन इससे इसका कोई ताल्लुक नहीं है कि वो कितन ज्यादा मेहनत करते हैं। स्टैफनी मैकमैहन के केस में भी कोई ज्यादा अंतर नही है। मैकमैहन फैमिली ही WWE का बिजनेस चलाती है। स्टैफनी के पास बहुत सारे अवसर थे, जब वो आराम से बैठकर अपने पिता के बनाए गए बिजनेस को इंजॉय कर सकती थीं। लेकिन उन्होंने कंपनी के लिए दिन-रात काम किया। उन्होंने अपनी पति के साथ कंपनी को बेहद अच्छे से संभाला हुआ है। स्टैफनी WWE बिजनेस में काफी लंबे समय से हैं, लेकिन उनके बारे में कुछ ऐसी चीजें हैं जो शायद कम लोग ही जानते हैं। आइए उन सबके बारे में देखते हैं।
#10 स्टैफनी ने मॉडल के तौर पर WWE में शुरुआत की
1 / 10
NEXT
Published 15 Nov 2015, 12:37 IST