10 चीजें जो शायद आप स्टैफनी मैकमैन के बारे में नहीं जानते

stephanie-mcmahon-rockers-1447304832-800

अपनी कड़ी मेहनत का क्रेडिट लेना प्रोफेशनल रेसलर्स शायद ही पसंद करते हों। हालांकि रेसलरों को काफी नाम और शोहरत हासिल होती है, लेकिन इससे इसका कोई ताल्लुक नहीं है कि वो कितन ज्यादा मेहनत करते हैं। स्टैफनी मैकमैहन के केस में भी कोई ज्यादा अंतर नही है। मैकमैहन फैमिली ही WWE का बिजनेस चलाती है। स्टैफनी के पास बहुत सारे अवसर थे, जब वो आराम से बैठकर अपने पिता के बनाए गए बिजनेस को इंजॉय कर सकती थीं। लेकिन उन्होंने कंपनी के लिए दिन-रात काम किया। उन्होंने अपनी पति के साथ कंपनी को बेहद अच्छे से संभाला हुआ है। स्टैफनी WWE बिजनेस में काफी लंबे समय से हैं, लेकिन उनके बारे में कुछ ऐसी चीजें हैं जो शायद कम लोग ही जानते हैं। आइए उन सबके बारे में देखते हैं।


#10 स्टैफनी ने मॉडल के तौर पर WWE में शुरुआत की

स्टैफनी अभी कंपनी में कॉर्पोरेट रोल निभा रही हैं। लेकिन उन्होंने इस रोल से ही शुरुआत नहीं की थी। टीनएजर के तौर पर उन्होंने एक मॉडल के तौर पर WWE में काम शुरु किया था। वो WWE की टीशर्ट और मर्चेंडाइज पहने और मैगजीन के लिए पोज़ देती हुई देखी जा सकती थी। ज्यादा फैन्स इस बात को नहीं जानते कि फोटो में दिख रही ये लड़की मैकमैहन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। स्टैफनी ने कम्यूनिकेश ने ग्रेजुएशन किया और 1998 में न्यूयॉर्क स्थित WWE के ऑफिस में अकाउंट एग्जीक्यूटिव के तौर पर नौकरी की शुरुआत की। टीवी का हिस्सा बनने से पहले स्टैफनी ने कुछ रिसेप्शन और क्रिएटिव काम भी किया। उसके बाद का सारा कुछ इतिहास है। #9 स्टैफनी ने एक महान स्कूल में पढ़ाई की history_bush_on_persian_gulf_war_speech_sf_still_624x352-1447305061-800 स्टैफनी मैकमैन का जन्म हार्टफोर्ड, कनेक्टिकट में 24 सितंबर 1976 को हुआ था। बाद में उनका परिवार ग्रीनविच में शिफ्ट हो गया था। जिसकी वजह से स्टैफनी को ग्रीनविच कंट्री डे स्कूल में दाखिला लेना पड़ा। अगर वैसे बात करे तो वो स्कूल ज्यादा खास नहीं है। लेकिन वो एक ऐसा स्कूल है जहां बड़े नामों ने शिक्षा पाई है। जॉर्ज डब्लू बुश, जो अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति थे, उन्होंने इसी स्कूल से पढ़ाई की थी। उसके अलावा टायलर और कैमरून विंकलवोस नाम के जुड़वा भाइयों ने भी यहीं से पढ़ाई की, जिन्होंने ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था। औऱ जिन्हें फेसबुक की कल्पना के कारण माना जाता है। हॉलीवुड डायरेक्टर नील बर्गर, न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्ट सैलिंग ऑथर बिल सिमन्स, एक्टर ब्रायस होवार्ड कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने ग्रीनविच स्कूल में शिक्षा ली। #8 लोगों के लिए कुछ करना la-sp-sn-connor-michalek-wwe-warrior-award-20150310-1447305207-800 रेसलिंग की दुनिया में वो एक हील कैरेक्टर हैं, जिन्हें दर्शकों की नफरत का सामना करना पड़ता है। रेसलिंग के बाहर वो बहुत सारे लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। स्टैफनी का 80 साल के कॉनर मिचलेक की मदद में खासा योगदान था। जब कॉनर की कैंसर से मौत हो गई तो उन्होंने ट्रीपल एच के साथ मिलकर एक संस्था शुरु की, जिसका नाम दिया कॉनर्स क्योर। ये संस्था ब्रेन और स्पाइनल कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए फंड जुटाती है। और ये बीमारियों से जूझ रहे बच्चों की मदद करती है। स्टैफनी बहुत सारे चैरिटेबल संस्थाओं से जुडी हुई हैं। #7 दो बार फ्यूड ऑफ द ईयर की विजेता 526x297-yev-1447305495-800 हम पहले ही स्टैफनी के अडररेटिड रेसलर होने की बात कर चुके हैं। WWE के ज्यादातर फैन्स परफॉर्मर के तौर पर उनकी काबिलियत को नहीं पहचानते। प्रोफेशनल रेसलर ने काफी मौकों पर स्टैफनी को सम्मानित किया है। उनको 2000 में वूमेंन ऑफ द ईय़र से सम्मानित किया गया था। स्टैफनी 2 बार फ्यूड ऑफ द ईयर का खिताब भी जीत चुकी है। पहला खिताब 2002 में एरिक बिसॉफ के साथ उनकी स्टोरीलाइन और 2013 में अथॉरिटी Vs डेनियल ब्रायन के एंगल के लिए मिला था। साल 2013 और 2014 में उन्होंने सबसे ज्यादा हेटिड रेसलर का खिताब मिला था। #6 ट्रिपल एच के साथ लव स्टोरी steph-and-hhh-triple-h-and-stephanie-mcmahon-31275195-642-361-1447305558-800 ट्रिपल एच और स्टैफनी की लव स्टोरी काफी मजेदार है,जिससे इसको लिस्ट से बाहर रखा नहीं जा सकता। हम उनकी लवस्टोरी के बारे में जानते ही हैं, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिनके बारे में शायद कम ही लोग जानते हो। ट्रीपल एच मानते हैं कि चायना के साथ ब्रेकअप के बाद उन्होंने स्टैफनी को डेट करना शुरु किया था। हालांकि चायना का मानना है कि ट्रिपल एच ने उनके साथ धोखा किया है। स्टैफनी और ट्रिपल एच ने 2003 के वेलेंटाइन्स डे को सगाई की और 25 अक्टूबर 2015 को शादी की। इन दोनों के तीन बच्चे औरोरा रोज़, मर्फी क्लेयर और वॉन एवलिन हैं। शादी की वजह से स्टैफनी का अपनी मिडल नेम मैरी से मैकमैन करना पड़ा। अभी वो स्टैफनी मैकमैन लेविस्की हैं। #5 स्टैफनी का WWE एप, YAHOO, TAUT के साथ करार में योगदान stephanie-mcmahon-heel-1447305591-800 WWE को एक ब्रांड के तौर पर सुधार करने में स्टैफनी का खासा योगदान है। WWE में रहते हुए उन्होंने कई अहम प्रोजेक्ट शुरु और काफी प्रोजेक्टस की देखरेख की है। WWE एप स्टैफनी का सबसे कामयाब वैंचर है। उन्होंने याहू और टौट के साथ WWE कंटेट शेयर करने के लिए करार भी किया है। WWE के एंटी बूलिंग कैंपेन्स स्टैफनी का पसंदीदा प्रोजेक्ट रहा है। वो अपने बच्चों का ख्याल रखती हैं,चैरिटी करती हैं और टेलीविजन का एक किरदार भी हैं। क्या उन्होंने इज्जत नहीं मिलनी चाहिए ? #4 अंडरटेकर और स्टैफनी की ऑनस्क्रीन शादी हो जाती undertaker-stephanie-s-wedding-undertaker-29563807-686-384-1447305748-800 हम पहले ही देख चुके हैं कि स्टैफनी ने अपने WWE करियर की शुरुआत कैसे की। कम ही लोग जानते हैं कि उनका ऑन स्क्रीन करियर कैसे शुरु हुआ। विंच रूसो ने विंस मैकमैन से आग्रह किया कि वो स्टैफनी को स्टोरीलाइन में लाएं। मैकमैन ऐसा करने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाए। स्टैफनी की पहली स्टोरीलाइन अंडरटेकर के साथ थी। स्टोरीलाइन के दौरान अंडरटेकर ने स्टैफनी के छेड़ा और उनके बंदी बना लिया और उनके साथ ऑनस्क्रीन शादी कर ही लेते। ऑस्टिन ने अंडरटेकर को रोका, जिसके बाद स्टैफनी ने टेस्ट के साथ ऑन स्क्रीन रिलेशनशिप शुरु किया। टेस्ट के साथ भी उनकी ऑनस्क्रीन शादी हो ही जाती, लेकिन शादी की रात ट्रिपल एच ने उन्हें किडनैप कर लिया। स्टैफनी की ऑनस्क्रीन शादी और किडनैपिंग की कहानी ट्वालाइट मूवी से कहीं ज्यादा रोमांटिक है। #3 इंसेस्ट स्टोरीलाइन old-rare-pic-shane-and-stephanie-mcmahon-1447305825-800 WWE चीफ के तौर पर विंस मैकमैन के काफी वाइल्ड आइडियाज़ थे। और एक था इन्सेस्ट एंगल जो उन्होंने अपने परिवार को सजैस्ट किया था। स्टैफनी एक समय पर ट्रिपल एच के बच्चे की मां बनने वाली थीं। विंस ने इसमें एक आइडिया सजैस्ट किया,जिसमें विंस इस बच्चे के बाप निकलेंगे। स्टैफनी ने इस आइडिया से इनकार कर दिया। लेकिन विंस पीछे हटने वाले कहां थे। विंस दूसरे आइडिया के साथ सामने आए और शेन मैकमैन को सामने लाए। विंस का आइडिया था कि शेन को स्टैफनी के बच्चों के पिता के तौर पर पेश किया जाए। लेकिन स्टैफनी ने इससे भी इंकार कर दिया और वो अपने कदम पर कायम रही। उसके बाद विंस को ये आइडिया छोड़ना पड़ा। #2 रॉक को पिन करने वाली एकलौती महिला

youtube-cover

ड्वेन द रॉक जॉनसन WWE की दुनिया का सबसे फेमस और चर्चित नाम हैं। रॉक ने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है। उनको पिन करना कोई आसान काम नहीं है। और पिन करने वाली जब कोई महिला हों तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। रॉक को पिन करने वाली एकलौती महिला कोई और नहीं बल्कि स्टैफनी हैं। 2001 में एक मैच के दौरान, स्टैफनी और टेस्ट का सामना हैंडीकैप मैच के दौरान रॉक से था। हालांकि चीटिंग करके टेस्ट रॉक को हराने में कामयाब रहे। जिसकी वजह से स्टैफनी रॉक को पिन कर पाई। #1 स्टैफनी का फेवरेट रेसलर 3_418-1447314976-800 मैकमैन फैमिली में पैदा होना अपने आप में खास है। इससे नए-नए रेसलरों से मिलने का मौका मिलता था। स्टैफनी को इस बात को काफी ज्यादा इंजॉय किया। वो मैकमैन फैमिली का हिस्सा थीं। उनके अपने फेवरेट रेसलर थे। अगर आप सोच रहे हैं कि ट्रीपल एच उनके फेवरेट रेसलर हैं तो आपको फिर से सोचने की जरूरत है। एक इंटरव्यू के दौरान, स्टैफनी ने खुलासा किया कि आंद्रे द जाइंट उनके सबसे फेवरेट रेसलर हैं। आंद्रे स्टैफनी के बेस्ट फ्रैंड हुआ करते थे और उनकी आंद्रे के साथ बहुत अच्छी यादें जुडी हैं। आंद्रे स्टैफनी के साथ घूमने जाया करते थे। उनकी और आंद्रे की एक साथ वाली फोटो इंटरनेट पर आसानी से मिल जाती है। लेखक- रंजीथ रविंद्रन, अनुवादक- विजय शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications