मैकमैन फैमिली में पैदा होना अपने आप में खास है। इससे नए-नए रेसलरों से मिलने का मौका मिलता था। स्टैफनी को इस बात को काफी ज्यादा इंजॉय किया। वो मैकमैन फैमिली का हिस्सा थीं। उनके अपने फेवरेट रेसलर थे। अगर आप सोच रहे हैं कि ट्रीपल एच उनके फेवरेट रेसलर हैं तो आपको फिर से सोचने की जरूरत है। एक इंटरव्यू के दौरान, स्टैफनी ने खुलासा किया कि आंद्रे द जाइंट उनके सबसे फेवरेट रेसलर हैं। आंद्रे स्टैफनी के बेस्ट फ्रैंड हुआ करते थे और उनकी आंद्रे के साथ बहुत अच्छी यादें जुडी हैं। आंद्रे स्टैफनी के साथ घूमने जाया करते थे। उनकी और आंद्रे की एक साथ वाली फोटो इंटरनेट पर आसानी से मिल जाती है। लेखक- रंजीथ रविंद्रन, अनुवादक- विजय शर्मा
Edited by Staff Editor