हम पहले ही स्टैफनी के अडररेटिड रेसलर होने की बात कर चुके हैं। WWE के ज्यादातर फैन्स परफॉर्मर के तौर पर उनकी काबिलियत को नहीं पहचानते। प्रोफेशनल रेसलर ने काफी मौकों पर स्टैफनी को सम्मानित किया है। उनको 2000 में वूमेंन ऑफ द ईय़र से सम्मानित किया गया था। स्टैफनी 2 बार फ्यूड ऑफ द ईयर का खिताब भी जीत चुकी है। पहला खिताब 2002 में एरिक बिसॉफ के साथ उनकी स्टोरीलाइन और 2013 में अथॉरिटी Vs डेनियल ब्रायन के एंगल के लिए मिला था। साल 2013 और 2014 में उन्होंने सबसे ज्यादा हेटिड रेसलर का खिताब मिला था।
Edited by Staff Editor