WWE चीफ के तौर पर विंस मैकमैन के काफी वाइल्ड आइडियाज़ थे। और एक था इन्सेस्ट एंगल जो उन्होंने अपने परिवार को सजैस्ट किया था। स्टैफनी एक समय पर ट्रिपल एच के बच्चे की मां बनने वाली थीं। विंस ने इसमें एक आइडिया सजैस्ट किया,जिसमें विंस इस बच्चे के बाप निकलेंगे। स्टैफनी ने इस आइडिया से इनकार कर दिया। लेकिन विंस पीछे हटने वाले कहां थे। विंस दूसरे आइडिया के साथ सामने आए और शेन मैकमैन को सामने लाए। विंस का आइडिया था कि शेन को स्टैफनी के बच्चों के पिता के तौर पर पेश किया जाए। लेकिन स्टैफनी ने इससे भी इंकार कर दिया और वो अपने कदम पर कायम रही। उसके बाद विंस को ये आइडिया छोड़ना पड़ा।
Edited by Staff Editor