Ad
जहाँ ऐजे को बड़ा पुरुस्कार मिला, वहीँ अब हमारे पास टीजे हैं जो अब रॉ पर क्रूज़रवेट का चेहरा होंगे। पर्किन्स एक समय पर बेघर थे और यहाँ तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। वें एक बेबीफेस हैं और परिस्तिथियों को गलत साबित करते हुए वें कईयों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। विजेता बनने के लिए उन्होंने दर्शकों की भीड़ के बीच में दर्शकों के पसंदीदा रैसलर को हराया। इस डिवीज़न को वें आगे कैसे लेकर जाते हैं ये देखने लायक होगा।
Edited by Staff Editor