Ad
टॉम फिलिप्स और कोरी ग्रेव्स से माफ़ी मांगने चाहूंगा क्योंकि हमारी नज़रों में मैरो रानैलो और डेनियल ब्रायन की जोड़ी सबसे अच्छी कॉमेंट्री करती है। प्रो रैसलिंग के प्रति दोनों की लगन और हर मैच को बेबीफेस कहने की उनकी आदत, हाल ही के दिनों में किसी और कमेंटेटर में नहीं दिखी। इससे साफ पाता चलता है कि आपको कॉमेंट्री बूथ पर तीन व्यक्तियों की ज़रूरत नहीं है। वहीँ JBL की गैर-मौजूदगी भी अच्छी लगी।
Edited by Staff Editor