Ad
क्रूजरवेट क्लासिक में लगभग सब सही हुआ। अंत में ट्रिपल एच ने बेल्ट का अनावरण किया जिसका रंग नीला था। क्या इसका अर्थ ये हो सकता है कि स्मैकडाउन के पास उनका खुद का कोई क्रूजरवेट डिवीज़न होगा? लेकिन इसमें अभी समय है, यहाँ पर WWE को क्रूजरवेट चैंपियनशिप ख़िताब लाल रंग में करनी चाहिए थी। यहाँ पर उस बेकार से WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का ज्यादा मतलब बनता है।
Edited by Staff Editor