साल के दूसरे सबसे बड़े पे-पर-व्यू इवेंट समरस्लैम का समय पास आ गया है, हम जानते है कि WWE इस पीपीवी में सबसे शानदार टैंलेट पेश करता है, लेकिन पिछले कुछ साल से इसमें कई सारी गलती देखने को मिल रही है जी हां हम बात कर रहे है 2016 में हुए समरस्लैम की। लेकिन कहते हैं न समय के साथ सब भुला दिया जाता है और नई शुरुआत की जाती हैं। साल 2017 में होने वाले समरस्लैम की तारीख पास आ रही है और ऐसे में इसके बारें में बात करना जरुरी है। सबसे पहले आपको बता दें कि इस साल समरस्लैम 20 अगस्त को न्यूयॉर्क के ब्रुकलीन के बार्कलेज सेंटर में होगा। आज हम बात करेंगे उन 10 चीजों की जिन्हें हम समरस्लैम वीकेंड पर देखन चाहते है, तो आइए बिना किसी देरी के आप को उन 10 चीजों के बारें में बताते है जिन्हें हम समरस्लैम के वीकेंड पर देखना चाहते हैं।
असुका का पतन
1 / 10
NEXT
Published 23 Jun 2017, 15:31 IST