पिछले कुछ महीनों से हमने ट्रिपल एच को WWE टेलीविजन पर सही से नहीं देखा है। रैसलमेनिया 33 पर सैथ रॉलिंस के साथ मुकाबले के बाद ट्रिपल एच न के बराबर नज़र आए है। हम जानते है कि वह परदे के पीछे रहकर WWE को बेहतर बनाने के लिए काम कप रहे है, लेकिन हम चाहते हैं कि बार फिर वह नज़र आए।
Edited by Staff Editor