2017 की शुरुआत बहुत ही उम्मीदों भरी थी और उसकी वजह थी पिछले साल हुआ ब्रैंड स्प्लिट हुआ। दुःख की बात है कि 2017 अभी तक वैसा नहीं गया है जैसा सोचा था।
आधा 2017 गुज़र चुका है, लेकिन अब भी बहुत कुछ बाकी हैं। असल में आने वाले 6 महीनों में अगर WWE चाहे तो हर मंडे रॉ, स्मैकडाउन और हर महीने के 2 पे-पर-व्यू में कई ऐसे धमाल कर सकती है कि लोग दांतों तले उंगलियां दबाते रह जाए। अनएक्सपेक्टेड एंट्रीज और भी बहुत कुछ मिलाकर अगर उन्हें एक अच्छा शो और इस साल को यादगार बनाना है, तो ये करना पड़ेगा।
उनका ये काम हमने आसान कर दिया है, क्योंकि हम ढूंढ कर लाए हैं उन 10 चीज़ों कि लिस्ट जिन्हे WWE अगर इस साल करती है तो उसका ये साल यादगार हो जाएगा, और यकीन मानिए, फैंस भी इसके इंतज़ार में हैं।
Published 03 Jun 2017, 10:56 IST