10 चीज़ें जिनका WWE फैंस को है 2017 में इंतज़ार

2017 की शुरुआत बहुत ही उम्मीदों भरी थी और उसकी वजह थी पिछले साल हुआ ब्रैंड स्प्लिट हुआ। दुःख की बात है कि 2017 अभी तक वैसा नहीं गया है जैसा सोचा था। आधा 2017 गुज़र चुका है, लेकिन अब भी बहुत कुछ बाकी हैं। असल में आने वाले 6 महीनों में अगर WWE चाहे तो हर मंडे रॉ, स्मैकडाउन और हर महीने के 2 पे-पर-व्यू में कई ऐसे धमाल कर सकती है कि लोग दांतों तले उंगलियां दबाते रह जाए। अनएक्सपेक्टेड एंट्रीज और भी बहुत कुछ मिलाकर अगर उन्हें एक अच्छा शो और इस साल को यादगार बनाना है, तो ये करना पड़ेगा। उनका ये काम हमने आसान कर दिया है, क्योंकि हम ढूंढ कर लाए हैं उन 10 चीज़ों कि लिस्ट जिन्हे WWE अगर इस साल करती है तो उसका ये साल यादगार हो जाएगा, और यकीन मानिए, फैंस भी इसके इंतज़ार में हैं।

#10 एडम कोल बैबे

adam-cole

एडम कोल बैबे का रिंग ऑफ़ हौनर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट वॉर ऑफ़ द वर्ल्डस पे-पर-व्यू में खत्म हो गया हैं, और अब ये अफवाहें आ रहीं हैं कि वो जल्द ही WWE के साथ होंगे। अगर ऐसा होता हैं तो हमें NXT में उनके नाम के चान्ट्स सुनने को मिलेंगे। क्या आप इन्हें WWE में देखना चाहेंगे?

#9 विमेंस मनी इन द बैंक

Womens Money In The Bank

अब तक आपने सिर्फ मेंस मनी इन द बैंक मैच देखे और सुने होंगे, लेकिन अब विमेंस डिवीज़न भी आगे बढ़ रहा है और खुद स्मैकडाउन का मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू आ रहा है। इसके मद्देनज़र इस हफ्ते स्मैकडाउन पर शेन मैकमैन ने विमेंस लैडर मैच का ऐलान कर दिया। इस मैच को जीतने वाली WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट जीतेगी। क्या आप इस मैच के लिए एक्ससाइटेड हैं?

#8 असुका का मेन रॉस्टर डेब्यू

Asuka

असुका हमेशा से ही डोमिनेंट रहीं हैं, लेकिन उसके बावजूद उन्हें अब तक मेन रॉस्टर का हिस्सा नहीं बनाया गया है। फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ही NXT से मेन रॉस्टर पर आएंगी, और उनके लिए सबसे बढ़िया ब्रैंड होगा स्मैकडाउन लाइव। क्या इनकी एंट्री मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू में विमेंस लैडर मैच के दौरान होगी?

#7 कर्ट एंगल का रिंग रिटर्न

Kurt Angle

कर्ट एंगल इस साल के हॉल ऑफ़ फेम का हिस्सा बन गए हैं, और इस वक़्त भी वो जितने फिट हैं, वो ये तस्दीक करता है कि अगर आज भी उनका एक मैच होता हैं, तो उनके दाँव-पेंच देखकर बड़े से बड़ा रैसलर परेशान हो जाएगा। क्या ये मुमकिन है कि इससे पहले कर्ट रैसलिंग को हमेशा के लिए अलविदा कहें, हम उनका आखिरी मैच देखें?

#6 ब्रोकन मैट हार्डी

Matt Hardy

रैसलमेनिया 33 पर जब हार्डी बॉयज़ ने एंट्री की थी तब लोगों के दिल में ये उम्मीद थी कि हमें जल्द ही उनका ब्रोकन गिमिक देखने को मिलेगा, लेकिन फिर कानूनी पचड़े फंस गए और उनका ये गिमिक अभी होल्ड पर है।

फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले वक़्त में ये मसला हल हो और उनका ये ब्रोकन गिमिक जल्द देखने को मिले।

#5 केविन ओवन्स और सैमी जेन दोबारा

Kevin Owens Sami Zayn

इस जय-वीरू की जोड़ी ने इंडी सर्किट से NXT तक, और उसके बाद अब मेन रॉस्टर में भी अपने फिउड और अमेजिंग स्टोरीलाइन्स से सबका मन जीता हैं। इनकी पिछली स्टोरीलाइन इतनी अच्छी थी कि फैंस अब पार्ट 2 देखना चाहते हैं, बस इस बार मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होना चाहिए।

#4 जॉन सीना की वापसी

John Cena

जॉन सीना ने रैसलमेनिया 33 के बाद एक ब्रेक लिया था, और अब ये खबरें आ रही हैं कि वो जल्द ही वापस आने वाले हैं। आप चाहे उन्हें पसंद करें या नहीं, लेकिन आप इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि उनके जैसा रैसलर बड़े वक़्त में नहीं हुआ हैं। इस बात कि बानगी हैं उनकी 16 वर्ल्ड चैम्पियनशिप्स, 5 यू. एस. चैम्पियनशिप्स और 4 बार टैग टीम चैम्पियनशिप्स। इस सब के अलावा उन्होंने रॉयल रम्बल और एमआईटीबी भी जीता हुआ हैं। अब अगर ये वापस आकर जिंदर महल को WWE चैंपियनशिप के लिए हरा दें तो आपको कैसा लगेगा? वैसे और किसी को कैसा भी लगे, लेकिन विंस को ये बेहद पसंद आएगा।

#3 एजे स्टाइल्स Vs शिंस्के नाकामुरा

AJ-Styles-vs.-Shinsuke-Nakamura-at-Wrestlemania-34

न्यू जापान प्रो-रैसलिंग में ये दोनों साथ थे और इन्होने वहां धमाल मचाया था, और अब ये दोबारा स्मैकडाउन लाइव पर साथ साथ हैं। वैसे तो शिंस्के का डेब्यू डॉल्फ के खिलाफ बैकलैश पे-पर-व्यू में हुआ था, लेकिन अब वो एक इतिहास हैं, और हम सब ये ज़रूर चाहेंगे कि ए.जे. स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा दोबारा हो जाए।

#2 फिन बैलर दोबारा WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन जाए

finn balor title

समरस्लैम 2016 के अगले दिन ही फिन बैलर को अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़नी पड़ गई थी। अब जब वो पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं, और दोबारा वर्ल्ड टाइटल कि कहानी के केंद्र बिंदु में हैं, तो क्यों ना फिन बैलर WWE यूनिवर्सल चैंपियन पार्ट 2 हो जाए?

#1 रोमन रेंस हील टर्न

roman-reigns

क्या विंस, रोमन रेंस को हील का किरदार दे सकते हैं, फैंस को रोमन रेंस पसंद है और वो उनका अलग रुप देखना चाहते हैं। फिलहाल रोमन रेंस एक्स्ट्रीम रूल्स की तैयारियों में है उम्मीद होगी कि फेटल 5 वे मैच को जीतकर, रोमन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़े।

लेखक: आकाश चिल्लाँकि, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications