#4 जॉन सीना की वापसी
Ad
जॉन सीना ने रैसलमेनिया 33 के बाद एक ब्रेक लिया था, और अब ये खबरें आ रही हैं कि वो जल्द ही वापस आने वाले हैं। आप चाहे उन्हें पसंद करें या नहीं, लेकिन आप इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि उनके जैसा रैसलर बड़े वक़्त में नहीं हुआ हैं। इस बात कि बानगी हैं उनकी 16 वर्ल्ड चैम्पियनशिप्स, 5 यू. एस. चैम्पियनशिप्स और 4 बार टैग टीम चैम्पियनशिप्स। इस सब के अलावा उन्होंने रॉयल रम्बल और एमआईटीबी भी जीता हुआ हैं। अब अगर ये वापस आकर जिंदर महल को WWE चैंपियनशिप के लिए हरा दें तो आपको कैसा लगेगा? वैसे और किसी को कैसा भी लगे, लेकिन विंस को ये बेहद पसंद आएगा।
Edited by Staff Editor