#3 एजे स्टाइल्स Vs शिंस्के नाकामुरा
Ad
न्यू जापान प्रो-रैसलिंग में ये दोनों साथ थे और इन्होने वहां धमाल मचाया था, और अब ये दोबारा स्मैकडाउन लाइव पर साथ साथ हैं। वैसे तो शिंस्के का डेब्यू डॉल्फ के खिलाफ बैकलैश पे-पर-व्यू में हुआ था, लेकिन अब वो एक इतिहास हैं, और हम सब ये ज़रूर चाहेंगे कि ए.जे. स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा दोबारा हो जाए।
Edited by Staff Editor