सितंबर 16,2018 को सैन एंटोनियो, टेक्सास के एटी.एन.टी सेंटर में Hell in a Cell पे-पर-व्यू आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट को फैंस काफी उत्साहित है। WWE ने इस ब्लॉकबस्टर इवेंट के बिल्ड-अप में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं।
यहां 10 चीजें जो WWE Hell in a Cell में करना चाहिए:
# 10 फिन बैलर को फिर से डीमन बनाएं
पिछले कुछ हफ्तों से WWE और बैरन कॉर्बिन ने फिन बैलर के कैरेक्टर का मज़ाक बनाकर रखा है और HIAC में इसे खत्म किया जाना चाहिए।
फिन बैलर को एक बार फिर अपने डीमन कैरेक्टर में लौटकर बैरन कॉर्बिन को स्क्वॉश करना होगा। इससे बैलर को उनकी गति वापस मिलेगी और वह भविष्य में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर पायेंगे।
1 / 10
NEXT
Published 04 Sep 2018, 16:00 IST