10 चीजें जो WWE को Hell in a Cell में करना चाहिए

सितंबर 16,2018 को सैन एंटोनियो, टेक्सास के एटी.एन.टी सेंटर में Hell in a Cell पे-पर-व्यू आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट को फैंस काफी उत्साहित है। WWE ने इस ब्लॉकबस्टर इवेंट के बिल्ड-अप में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं।

यहां 10 चीजें जो WWE Hell in a Cell में करना चाहिए:

# 10 फिन बैलर को फिर से डीमन बनाएं

पिछले कुछ हफ्तों से WWE और बैरन कॉर्बिन ने फिन बैलर के कैरेक्टर का मज़ाक बनाकर रखा है और HIAC में इसे खत्म किया जाना चाहिए।

फिन बैलर को एक बार फिर अपने डीमन कैरेक्टर में लौटकर बैरन कॉर्बिन को स्क्वॉश करना होगा। इससे बैलर को उनकी गति वापस मिलेगी और वह भविष्य में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर पायेंगे।

#9 असुका की वापसी

कार्मेला के खिलाफ लगातार दो बार हारने के बाद असुका की राह डगमगा गई है। उन्हें समरस्लैम में शामिल नहीं किया गया और स्मैकडाउन लाइव पर भी उन्हें सही तरीके से बुक नहीं किया गया है।

WWE को फिर से असुका को अपने बड़े पे-पर-व्यू शामिल करना चाहिए क्योंकि असुका एक दुर्लभ टैलेंट है और उन्हें मेन रोस्टर में बेकार बिठाकर रखने का कोई तर्क नहीं बनता।

#8 रिवाइवल को रॉ टैग टीम चैंपियन बनाएं

रिवाइवल इस वक्त रैसलिंग जगत के सबसे बेहतरीन टैग टीमों में से एक हैं। लेकिन मेन रोस्टर में आने बाद से WWE ने उनके टैलेंट का मज़ाक बनाकर रखा है।

Hell In a Cell में टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर रिवाइवल WWE के टैग टीम डिवीजन का अगला अध्याय लिख सकते हैं और इस चैंपियनशिप को प्रतिष्ठित करने के साथ-साथ ऑथर्स ऑफ पेन और द शील्ड जैसी टीमों के खिलाफ फिउड करने के द्वार भी खोल सकते हैं।

#7 रूसेव डे को स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जिताएं

WWE के टैग टीम डिवीजन को बेहतर बनाने के विषय पर बात करें तो हमें लगता है कि WWE को रूसेव डे को स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप की कमान सौंपनी चाहिए।

रूसेव डे फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय और न्यू डे के खिलाफ जीत हासिल करना उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

#6 पॉल हेमन के अगले क्लाइंट का खुलासा

WWE यूनिवर्स यह जानने के लिए काफी उत्सुक है कि पॉल हेमन का अगला क्लाइंट कौन होगा? WWE ने अभी तक इस रहस्य से पर्दा नहीं हटाया हैं और हेमन भी समरस्लैम के बाद हुए रॉ के बाद से WWE टीवी पर नहीं दिखे हैं।

हेमन WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन मेनेजरों में से एक हैं। वह अपने क्लाइंट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का माद्दा रखते हैं और मौजूदा रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार्स है जिनका वह मार्गदर्शन कर सकते हैं।

#5 यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप डिफेंड करें शिंस्के नाकामुरा

मंडे नाइट रॉ पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को एलिवेट किया जा रहा है लेकिन स्मैकडाउन पर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के साथ ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। WWE ने शिंस्के नाकामुरा को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनाकर इस चैंपियनशिप में थोड़ी जान जरूर फूंकी लेकिन कंपनी नाकामुरा की जीत को भुनाने में नाकाम रही है।

नाकामुरा जैसे चैंपियन को नई चुनौतियों की जरूरत है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि WWE अपने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन से ज्यादा ध्यान जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन के सिंगल्स फिउड पर दे रही है।

#4 एंड्राडे सिएन अल्मास को मिले एक बड़ी जीत

एंड्राडे सिएन अल्मास ने स्मैकडाउन पर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। फिलहाल अल्मास एक मेन इवेंट फिउड के लिए तैयार भले ही ना हों लेकिन WWE को अल्मास की गति का इस्तेमाल करने का मौका नहीं गंवाना चाहिए।

अल्मास के पास स्मैकडाउन के टॉप हील सुपरस्टार की क्षमता हैं। उन्हें बस एक बड़ी जीत की जरूरत जो उन्हें ब्लू ब्रांड के टॉप स्टार के रूप में स्थापित कर सके।

#3 राउजी बनाम ब्लिस का इस्तेमाल कर एक फ्यूचर टाइटल मैच की नींव रखी जाए

एलेक्सा ब्लिस धीरे-धीरे रोंडा राउजी के प्रतिद्वंदी के रूप में विश्वसनीयता खो रही हैं। WWE को जल्द से जल्द राउजी के टाइटल के लिए एक नया कन्टेंडर ढूंढ़ना होगा।

राउजी और ब्लिस के मैच में किसी सुपरस्टार को राउजी पर पीछे से हमला करना चाहिए। इससे ना सिर्फ ब्लिस को एक और हार से बचाया जा सकेगा बल्कि राउजी को उनके चैंपियनशिप के लिए एक नया कन्टेंडर भी मिलेगा।

#2 स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनें बैकी लिंच

अगर बैकी लिंच HIAC में शार्लेट फ्लेयर में हार जाती है तो यह कहना ग़लत नहीं होगा कि लिंच भविष्य में कभी एक टॉप स्टार नहीं बन पायेंगी। लिंच को पिछले डेढ़ साल में सिर्फ एक बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने का मौका मिला है।

यह फिउड इन दोनों को नये ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती हैं लेकिन फिलहाल WWE के पास लिंच को चैंपियन नहीं बनाने का कोई तर्क नहीं हैं।

#1 साफ तरीके से ना हारें ब्रॉन स्ट्रोमैन

WWE सालों की मेहनत से बनाए हुए अपने मॉन्स्टर्स को बर्बाद करती आ रही है और लोगों को डर है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। चूंकि यूनिवर्सल टाइटल मैच Hell in a Cell के अंदर हो रहा है, WWE के पास बिना स्ट्रोमैन के गति को नुकसान पहुंचाए उन्हें इस मैच में हराने के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं।

WWE आखिरकार स्ट्रोमैन को बचाती या नहीं, यह देखने के लिए हमें सितंबर 16 तक इंतजार करना होगा लेकिन अपने हील रन में इतनी जल्दी एक स्पष्ट हार से उबर पाना स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार के लिए भी काफी मुश्किल होगा।

लेखक - ब्रायन थॉन्सबर्ग, अनुवादक - संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications