2016 की 10 बातें जो WWE नहीं चाहती कि आप याद करें

roadblock2016-sasha-charlotte-e1480996972428-1483105753-800

स्पोर्ट्सकीड़ा के सभी दर्शकों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। 2016 में WWE द्वारा कई कमज़ोर स्टोरीलाइन, बिना मतलब के फिउड और ख़राब बुकिंग देखने मिली। इसके अलावा WWE ने हमे कई यादगार और भुलाने लायक लम्हें भी दिखाएं। ऐसे ही 10 लम्हों का हम काउंटडाउन करने जा रहे हैं। अगर आपको ये लम्हें याद न आएं तो इसे डिलीट करने के लिए आप मैट हार्डी से संपर्क कीजिए। #10 साशा बैंक्स को चोट लगने पर काफी खून आया 2016 में WWE के पास खूनी मुकाबलों के लिए कोई जगह नहीं थी। (ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के मैच को छोड़कर) शार्लेट और साशा बैंक्स ने इतिहास रचते हुए 30 मिनट के आयरन मैन मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने मूव्स से सभी का दिल जीता। लेकिन फिर मैच के आखरी कुछ मिनटों में साशा बैंक्स के चेहरे से खून बहने लगा जब शार्लेट का पैर उनके चेहरे पर लगा। इससे मैच में ड्रामा बढ़ा लेकिन ये बात WWE को पसंद नहीं आई। वेबसाइट पर से इस मैच की तस्वीरें धुंधली कर दी गयी ताकि दर्शक इसे ठीक से न देख सकें। WWE का बिगड़ा हुआ खेल!!

Ad
youtube-cover
Ad
#9 टाइटस ओ'नील को निलंबित करना vince-titus-1483106171-800

डेनियल ब्रायन के भावनात्मक रिटायरमेंट के मौके पर विंस मैकमैहन खुद एरीना में मौजूद थे और ब्रायन के विदाई समारोह का हिस्सा बने। जब विंस वापस लौट रहे थे तब टाइटस ओ'नील ने विंस को खींच कर गले लगाने की कोशिश की। इसका उद्देश्य ये था कि स्टेफ़नी मैकमैहन पहले पास हो जाएं, लेडीज फर्स्ट!! लेकिन इस तरह से विंस मैकमैहन को खींच कर टाइटस ने गलती कर दी। उन्हें इसके तुरंत बाद निलंबित कर दिया गया और इससे उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली जितनी उन्हें उनके मैचों से नहीं मिली होगी।

youtube-cover
Ad
#8 रॉ पर टीम रॉ को बू किया गया best-inter-brand-face-off-1483106493-800

सर्वाइवर सीरीज पर टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन का मुकाबला होनेवाला था और इसके पहले के हफ्ते में टीम रॉ ने स्मैकडाउन लाइव के डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन को अपने शो पर बुलाया था। वहां पर रॉ ने डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन पर घात लगाकर हमला करने की योजना बनाई थी, लेकिन शुक्र है कि शेन और डेनियल अपने साथ स्मैकडाउन के रैसलर्स को लेकर गए थे। उनके बीच हाथापाई शुरू हो गयी और इसी बीच रॉ के दर्शकों ने टीन रॉ पर बू करना शुरू कर दिया। स्मैकडाउन लाइव की अगुवाई एक हील कर रहा था और इसी बीच उनकी टीम बेबीफेस बन गयी। रॉ की क्रिएटिव टीम के लिए ये शर्मसार करनेवाला मौका था। #7 द अंडरटेकर के झूठे वादें sd-taker-1483106837-800 हर तरह से स्मैकडाउन लाइव का 900 वां एपिसोड अपने आप में कमाल का था। वहां पर एज के साथ-साथ अंडरटेकर ने भी वापसी की। अंडरटेकर ने वादा किया की वे यहां पर रैसलमेनिया ले अलावा बाकी मैचों में हिस्सा लेने आएं हैं। उन्होंने ये बताया था कि अबसे उनकी पहचान केवल रैसलमेनिया से नहीं होगी और वे यहां पर बदलाव करने आएं हैं। ये रक कमाल का प्रोमो था। लेकिन उन्होंने जो-जो कहा उसमें से कुछ भी सच साबित नहीं हुआ। अफवाहों को अगर सच माने तो अंडरटेकर रैसलमेनिया के पहले वापसी नहीं करनेवाले। अगर वे अच्छे के लिए वापस आएं थे तो एक हफ्ते के बाद दूसरे हफ्ते तक एल्सवर्थ मुख्य इवेंट का हिस्सा होते।

youtube-cover
Ad
#6 विंस मैकमैहन का F-बोम्ब shane-mcmahon-returns-1483107606-800

शेन मैकमैहन की वापसी अपने आप में एक बड़ी खबर थी। उन्होंने रॉ के एक सेगमेंट में वापसी की और अपने पिता विंस मैकमैहन और बहन स्टेफ़नी मैकमैहन से WWE के मुख्य शो मंडे नाईट रॉ के कमान की मांग कर डाली। सुनने में अच्छा लगता है। इस बीच दर्शकों में इतना उत्साह था कि सीनियर मैकमैहन भावनाओं में बह गए। उस सेगमेंट में विंस ने अपने बेटे को एक तरह से ये कहा कि उन्हें "बड़ी मार पड़ने" वाली है। इसे बाद में एडिट कर दिया गया लेकिन फिर भी ये सेगमेंट देखकर हम सब को हैरानी होती है।

youtube-cover
Ad
#5 न्यू गे kevin-von-erich-850x560-1483108105-800

वॉन एरिक की कहानी बहुत दुखद है। उनके छह में से पांच बच्चे मारे गए थे। उनके एकलौते बचे बच्चे केविन वॉन एरिक मौजूद थे तब फैबुलस फ्रीबर्ड्स को इस साल हॉल ऑफ़ फेम में जगह दि जा रही थी। लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने वहां पर गलती कर दी। वॉन एरिक ने द न्यू डे का जिक्र करते हुए उन्हें न्यू गे कहकर संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वे सब उनके भाई है उनमें बहुत प्यार है। ऐसा कहकर उन्होंने सेगमेंट को और ज्यादा भद्दा बना दिया। WWE नहीं चाहती की दर्शक ये गलती देखें।

youtube-cover
Ad
#4 टाइटस ओ'नील ने अपने बेटे को चूमा titus-kiss-1483108775-800

क्या कभी टाइटस ओ'नील किसी लिस्ट पर दो बार नज़र आएं हैं? ऐसा लगता है कि टाइटस ओ'नील को हग करना और किस करना बहुत पसंद है। मनी इन द बैंक पर टाइटस ओ'नील का सामना रुसेव से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए हुआ। हालांकि मैच भुलाने लायक था, लेकिन ये घटना भुलाने लायक नहीं थी। मैच के पहले टाइटस ओ'नील ने अपने बेटे के होंठों को चूमा। लोग कई तरह से अपना प्यार जताते हैं, हम इसपर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे।

youtube-cover
Ad
#3 रॉ के डिलीट चैंट्स matthardybroken-1483109006-800

ऐसे कई मौके हैं जब रॉ पे पर व्यू की चैंट्स डिलीट की गयी है। हाल ही में रॉ के पे पर व्यू रोडब्लॉक पर सेमी जेन बनाम ब्रौन स्ट्रोमैन के मैच में मिक फॉली को डिलीट चैंट्स सुनने मिली। डडली बोयज़ को भी डिलीट चैंट्स का शिकार होना पड़ा जब उन्होंने अपने फेयरवेल मैच में हार्डी बोयज़ का जिक्र किया। सबसे बड़ा है जब सैथ रॉलिन्स ने एक प्रोमो के समय 'ऑब्सोलेत' शब्द का इस्तेमाल कर दिया था। तब सभी दर्शक 'डिलीट डिलीट डिलीट' कर चिल्लाने लगे। बेचारे सैथ रॉलिन्स।

youtube-cover
Ad
#2 न्यू डे शार्लेट फ्लेयर पर ताने मारते हुए newday-1483109357-800

रॉ विमेंस चैंपियनशिप कभी शार्लेट तो कभी साशा बैंक्स के पास होती रही है। जहां दोनों मिलकर इतिहास बना रहीं हैं, वहीं न्यू डे अपना टैग टीम टाइटल हारने के बाद शार्लेट पर मज़ाक किये जा रही है। कोफ़ी किंग्स्टन रिंगसाइड पर आएं और अपनी हार पर दुःख मनाने से इंकार करते हुए कहा कि रिक फ्लेयर को भी 16 वां ख़िताब जीतने के लिए 15 बार हार का मुँह देखना पड़ा होगा। बिग ई ने इसपर ठहाका लगाते हुए कहा कि इसकी बराबरी शार्लेट एक महीने में कर लेगी। WWE को यरः बात पसंद नहीं आई।

youtube-cover
Ad
#1 गोल्डबर्ग फिसल के गिरे goldberg-rusev-1483109776-800

गोल्डबर्ग की वापसी ने बड़ी सुर्खियां बटोरी और उनके वापसी शो में नई जान लेकर आई। लेकिन अगले ही शो पर गोल्डबर्ग का सामना रुसेव से हुआ जहां पर सब चीज़ योजना के मुताबिक नहीं हो पाई। अटैक करते समय दर्शकों से भरी एरीना में गोल्डबर्ग फिसल कर गिर पड़े। बाद में उन्होंने इसकी वजह जंग लगी रिंग को ठहराया। भले ही विंस मैकमैहन ने इस घटना को WWE से डिलीट करवा दिया है, लेकिन हम इस गलती को नहीं भूल सकते।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications