Ad
गोल्डबर्ग की वापसी ने बड़ी सुर्खियां बटोरी और उनके वापसी शो में नई जान लेकर आई। लेकिन अगले ही शो पर गोल्डबर्ग का सामना रुसेव से हुआ जहां पर सब चीज़ योजना के मुताबिक नहीं हो पाई। अटैक करते समय दर्शकों से भरी एरीना में गोल्डबर्ग फिसल कर गिर पड़े। बाद में उन्होंने इसकी वजह जंग लगी रिंग को ठहराया। भले ही विंस मैकमैहन ने इस घटना को WWE से डिलीट करवा दिया है, लेकिन हम इस गलती को नहीं भूल सकते।
Edited by Staff Editor