Ad
शेन मैकमैहन की वापसी अपने आप में एक बड़ी खबर थी। उन्होंने रॉ के एक सेगमेंट में वापसी की और अपने पिता विंस मैकमैहन और बहन स्टेफ़नी मैकमैहन से WWE के मुख्य शो मंडे नाईट रॉ के कमान की मांग कर डाली। सुनने में अच्छा लगता है। इस बीच दर्शकों में इतना उत्साह था कि सीनियर मैकमैहन भावनाओं में बह गए। उस सेगमेंट में विंस ने अपने बेटे को एक तरह से ये कहा कि उन्हें "बड़ी मार पड़ने" वाली है। इसे बाद में एडिट कर दिया गया लेकिन फिर भी ये सेगमेंट देखकर हम सब को हैरानी होती है।
Edited by Staff Editor