Ad
वॉन एरिक की कहानी बहुत दुखद है। उनके छह में से पांच बच्चे मारे गए थे। उनके एकलौते बचे बच्चे केविन वॉन एरिक मौजूद थे तब फैबुलस फ्रीबर्ड्स को इस साल हॉल ऑफ़ फेम में जगह दि जा रही थी। लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने वहां पर गलती कर दी। वॉन एरिक ने द न्यू डे का जिक्र करते हुए उन्हें न्यू गे कहकर संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वे सब उनके भाई है उनमें बहुत प्यार है। ऐसा कहकर उन्होंने सेगमेंट को और ज्यादा भद्दा बना दिया। WWE नहीं चाहती की दर्शक ये गलती देखें।
Edited by Staff Editor